E.M.P.I.R.E कंपनी के पदाधिकारियों के द्वारा किया गया प्रेस कॉन्फ्रेंस भारत में ही नए नए बनने वाले उपकरण रोबोट  के बारे में दी गई जानकारी*

E.M.P.I.R.E कंपनी के पदाधिकारियों के द्वारा किया गया प्रेस कॉन्फ्रेंस*


*भारत में ही नए नए बनने वाले उपकरण रोबोट  के बारे में दी गई जानकारी*


रीवा शहर के समदड़िया होटल में एंटरप्राइज EMPIRE INFORMATICS कंपनी के द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस जिससमे मेड इन इंडिया यानी भारत मे बनने बाली इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जिससे बच्चो से जुड़े  हुई उपकरण व महिलाओं के सुरक्षा के संबंध में कई उपकरण के बारे में अबगत कराया गया इस निशांत पांडेय के द्वारा बताया गया कि। फॉर मशीन प्रमोशन एंड इंटरनेशनल रोबोटिक्स एजुकेशन को E.M.P.I.R.E इंफॉर्मेटिक्स के रूप में भी जाना जाता है, जिसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जो रीवा में शैक्षिक विकास और इंजीनियरिंग के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए आ रहा है।
 रीवा के युवाओं और छात्रों के लिए नवीनतम नवाचारों और शैक्षिक उत्थान विचारों को आगे ला रहे हैं ताकि उन्हें रोबोटिक्स, साइबर सुरक्षा और अंतरिक्ष विज्ञान जैसी प्रौद्योगिकी के नवीनतम रुझानों में कैरियर बनाने में मदद मिल सके।


कुछ प्रमुख उत्पाद और परियोजनाएं जो हम आगे ला रहे हैं:


 * 1.0 सेवक यंत्र: * एक स्वायत्त रोबोट जिसे विभिन्न स्थानों जैसे घरों, कार्यालयों, रेस्तरां और सार्वजनिक स्थानों में नौकर और मनोरंजन एजेंट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।


 * 2.0 अंत्रक्षि यन्त्र *: एक रॉकेट जो छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान की मूल बातें सीखने और विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाने में मदद करता है।


 * 3.0 जटायु यन: * एक ड्रोन और एक महिला सुरक्षा के साथ-साथ जासूसी गतिविधि समर्थक जो विभिन्न स्थानों में महिला सशक्तिकरण और लोगों की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।


 * 4.0 विद्युत रक्षा प्राणाली *: सेफ़्टी और आत्मरक्षा के लिए एक गैजेट।
 
 * 5.0 जंकरी रक्षा प्राणाली * लोगों के डेटा की सुरक्षा और साइबर अपराधों को रोकने के लिए एक साइबर सुरक्षा उत्पाद।


 * 6.0 विद्युत वशीकरण यंत्र: * इंटरनेट कनेक्टिविटी में क्रांतिकारी बदलाव के लिए एक वायरलेस बिजली ट्रान्सफर डिवाइस और लाइट आधारित डेटा ट्रांसमिशन सिस्टम।


 ऐसे कई और इंजीनियरिंग नवाचारों और शैक्षिक मॉडल पर चर्चा और प्रदर्शन किया जाना है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र