*एम पी पी ए फार्मासिस्ट संगठन के उमरिया जिले की इकाई का गठन हुआ।*
म.प्र. के रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट संगठन एम पी पी ए की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक गूगल मीट के माध्यम से आयोजित की गई जिसमें प्रदेश के समस्त पदाधिकारी एवं उमरिया जिले के फार्मासिस्ट उपस्थित हुए।बैठक का संचालन प्रदेश आई टी सेल अध्यक्ष राजवीर त्यागी जी ने किया। प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह ठाकुर जी ने एम पी फार्मासिस्ट एसोसिएशन में निस्वार्थ भाव से फार्मासिस्ट हित समाज हित एवं राष्ट्रहित में किए गए कार्यों को देखते हुए उमरिया जिले की इकाई का गठन किया जिसमें सर्व सम्मति से विनय चतुर्वेदी को जिलाध्यक्ष नियुक्ति किया गया। जिला सचिव ललित प्रजापति जिला संगठन मंत्री अनुराग तिवारी एवं जिला कार्यालय प्रमुख शिवेश पटेल को नियुक्त किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष अमित जी ने संबोधित करते हुए नवनियुक्त फार्मासिस्ट साथियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं जानकारी देते हुए कहा कि संगठन फार्मा क्लीनिक के संबंध में प्रदेश सरकार से समय समय पर निरंतर बात चल रही है एवं आगे भी जारी रहेगी जो आमजन मानस के स्वास्थ हित के लिए सार्थक पहल होगी।
जिला इकाई का गठन प्रदेश महा सचिव महासचिव अखिलेश त्रिपाठी जी के नेतृत्व में हुआ श्री त्रिपाठी जी ने सभी को बधाई दी एवं अपने विचार रखते हुए कहा कि एम पी फार्मासिस्ट एसोसिएशन सदैव सभी वर्ग के फार्मासिस्ट साथियों के हितों में काम करता रहा है जैसे फार्मासिस्ट कि नियुक्ति CHO के पद पर हो, प्रदेश सरकार दूसरे प्रदेश सरकारों की तरह फार्मेसी आफिसर्स की नियुक्ति जल्द से जल्द करे,सभी को समान ग्रेट पे दे। इस दिशा में एसोसिएशन निरंतर काम कर रहा है।प्रदेश सचिव दीपक मिश्रा जी ने कहा कि वो जल्द ही प्रदेश सरकार से फार्मासिस्ट साथियों के हितों में बात करके यह सुनिश्चित करवाएंगे कि जहां दवा वहां फार्मासिस्ट हो इसकी चिंता करने की आवश्यकता है एवं दवा वितरण केन्द्र के साथ साथ वैक्सीन वितरण भंडारण केंद्रो और जिले के समस्त फोकल प्वाइंट में वैक्सीनेशन रूम में फार्मासिस्ट नियुक्त किए जाएं क्योंकि भंडारण टेंप्रेचर मेंटेन कि पढ़ाई भलीभांति फार्मासिस्ट के द्वारा की जाती है। प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा फार्मासिस्ट की भर्ती ग्रेट पे-2 के आधार पर हो साथ ही सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाए दी एवं अभी का आभार माना और उज्जवल भविष्य की कामना की।
उक्त जानकारी प्रदेश संगठन मंत्री प्रशांत सिंह हाड़ा जी ने दी।