audio viral shahdol ADG जबलपुर निवासी शमीम ने भी इस ऑडियो के सही होने की बात कही है।
शहडोल । रविवार को शहडोल एडीजी (एडिशनल डायरेक्टर जनरल पुलिस) जी जनार्दन और एक कबाड़ कारोबारी के बीच हुई बातचीत की ऑडियो वायरल हुआ है। एडीजी के अनुसार यह ऑडियो जुलाई माह का है। ऑडियो में कबाड़ कोरोबारी जबलपुर निवासी शमीम खान एडीजी को धमका रहा है। शमीम पैसों के लेनदेन के किसी वीडियो की चर्चा भी कर रहा है और यह भी कह रहा है कि वह उनका बड़ा नुकसान कर सकता है। शमीम एडीजी से दूसरे कबाड़ी का नाम लेकर उसे गाली दे रहा है, लेकिन एडीजी शांत हैं और सफाई दे रहे हैं।
यह हिस्सा खास वायरल ऑडियो
शमीम कह रहा है- साहब हमारे आपके ऐसे संबंध तो नहीं हैं कि आप हमारी गाड़ी पकड़ने लगें। मुझे बहुत तकलीफ हुई है। इसके बाद एडीजी कुछ कहने की कोशिश करते हैं, लेकिन तुरंत ही शमीम फिर बोलता है- वी मधुकुमार जैसा आपका भी हाल हो सकता है। मेरे पास पूरी वीडियोग्राफी है, आपसे जो बात हुई है, पैसों के लेनदेन की, मेरी बात पूरी है, आप मेरी गाड़ी छुडवाइए नहीं तो आपका नुकसान हो जाएगा। मैं सीधी-सीधी बात कर रहा हूं। मेरा ईमानदारी का माल है। वो चोर के चक्कर में। इस बीच फिर एडीजी कागज पूछते हैं और शमीम अनीश को गाली देता है। इसके बाद शमीम कहता है- पूरे डिपार्टमेंट में शिकायत करूंगा, आपका नुकसान हो जाएगा। आप नाजायज काम करा रहे हो, पीतल-तांबा चोरी करा रहे हो। इस ऑडियो के सही होने की बात खुद एडीजी जी जनार्दन ने स्वीकर की है और यह भी कहा है कि उसने कब इसे रिकॉर्ड कर लिया वे समझ नहीं पाए।
यह है मामला
इस ऑडियो के बारे में जब नईदुनिया ने एडीजी जी जनार्दन से बात की तो उन्होंने बताया कि जुलाई में शमीम ने एक ट्रक कटवाया था और उसे लेकर ट्रक जा रहा था। इसी दौरान जब यह पता चला कि ट्रक को कटवाने की अनुमति आरटीओ से नहीं ली गई है तो कबाड़ से लदे शमीम के ट्रक को नौरोजाबाद पुलिस ने पकड़ लिया था। उसी ट्रक को छुड़वाने के लिए शमीम ने उनसे फोन पर बात की थी। जबलपुर निवासी शमीम ने भी इस ऑडियो के सही होने की बात कही है।