अमहिया पुलिस की कार्यवाही चाकू सहित आरोपी गिरफ़्तार
रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान के निर्देशन में आज थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने हमराह स्टाफ़ ASI सुशील सिंह,प्रधान आरक्षक मुनि राज सिंह आरक्षक पीयूष मिश्रा सहित हॉकर्स कार्नर हॉस्पिटल चौराहे पास से चाकू सहित बड़ी वारदात करने रोका और मय चाकू के गिरफ़्तार कर थाना अमहिया में अपराध क्र 70/20 धारा 25B आयुध अधिनियम का क़ायम किया ग़या जहाँ से आरोपी विजय सिंह पाटकर पिता रामसुमिरन सिंह पाटकर उम्र 28 वर्ष को न्यायालय पेश किया गया