अमहिया पुलिस की कार्यवाही मोबाइल सहित आरोपी चोर गिरफ़्तार
हरित प्रवाह -- रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान के निर्देशन में आज थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल के स्टाफ़ asi सुशील सिंह ,प्रधान आरक्षक रामकृष्ण तिवारी, आर. पीयूष मिश्रा द्वारा आरोपी शिव कुमार साकेत पिता सरमन साकेत उम्र 25 वर्ष निवासी चोरहट्टी रीवा को फ़रियादि बलराम प्रशाद त्रिपाठी निवासी खन्ना चौराहा थाना सिटी कोतवाली रीवा की शिकायत पर मय 02 नाग मोबाइल क़ीमती 30000/- रुपए पुलिस ने जप्त कर आरोपी को गिरफ़्तार कर पेश न्यायालय किया गया जहाँ से उक्त आरोपी को जेल भेज दिया गया।