रीवा हरितप्रवाह समाचार@अमर मिश्रा -- भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा जिला रीवा द्वारा भाजपा कार्यालय अटलकुंज रीवा में संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज की जयंती बडे धूमधाम से मनाई गई ।
संत रविदास जी महाराज जी के जीवन परिचय एवं उनके किये गये कार्यो पर वचनाओ द्वारा विचार रखा गया । जिसमें कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे मोर्चा के जिला अध्यक्ष कि सियाशरण साकेत जी द्वारा उनके जीवन परिचय प्रकाश डाला । मुख्य अतिथि श्री बुद्ध सेन पटेल जी (पूर्व सांसद) कि अर्जुनसिंह चौहान मंचासीन की सीता राम साकेत मंडी अध्यक्ष बैकुंठपुर महामंत्री द्वारा कीजीवन लाल साकेत, विमलेश साकेत, जयलाल साकेत, जिला उपाध्याय की राजेश कुमार साकेत, मंडल अध्यक्ष, राज कुमार बंसल, रामशरण साकेत, राजाराम बुनकर, शिवदास कोरी ,विद्याशंकर साकेत, मुकेश साकेत, धनेश साकेत, श्री मती रानू पटेल, रामबती साकेत, रमाशंकर साकेत, रामानुजसाकेत, सुशील चौधरी जिला उपाध्यक्ष, संजीव साकेत,श्री एवं श्री गुरु रविदास जी के अनुयायिय काफी संख्या में मौजूद रहे । आपका----सियाशरण साकेत जिलाध्यक्ष , भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला रीवा ।