हरित प्रवाह समाचार@ सज्जन सिंह
बिगड़े हैण्डपंपों के सुधार का अभियान चलाये - कलेक्टर
रीवा 20 फरवरी 2020. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर बसंत कुर्रे ने पीएचई विभाग के कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पीएचई विभाग के अधिकारी नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण करें। गर्मी बढ़ने के साथ पेयजल की मांग बढ़ेगी कई हैण्डपंप मामूली खराबी से बंद हैं जिले भर में बिगड़े हैण्डपंपों के सुधार के लिए अभियान चलायें। जिला तथा विकासखण्ड स्तर पर हैण्डपंपों के सुधार के संबंध में कन्ट्रोल रूम स्थापित करायें। इनमें हैण्डपंप सुधार की सूचना मिलने पर दो दिवस में उनका सुधार करायें। सीएम हेल्पलाइन में भी हैण्डपंप सुधार से संबंधित बड़ी संख्या प्रकरण लंबित हैं। इन सभी हैण्डपंपों का सुधार करके ऑनलाइन प्रतिवेदन दर्ज करायें। आगामी गर्मी में जिले की सभी बसाहटों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए अभी से आवश्यक प्रबंध कर लें।
कलेक्टर ने कहा कि कार्यपालन यंत्री पीएचई आवश्यक रायजर पाइप तथा अन्य सामग्री की अभी से व्यवस्था कर लें । जिससे गर्मियोंें में हैण्डपंपों के सुधार में किसी तरह की देरी न हो। उन्होंने कहा कि जिले में निर्मित 377 नलजल योजनाओं में से अधिकांश पंप खराब होने तथा अन्य कारणों से बंद हैं। इन योजनाओं में सुधार के लिए ग्रामीण विकास विभाग से आवश्यक राशि की मांग करें। पेयजल के लिए सिंगिल फेज पम्प की भी पर्याप्त व्यवस्था कर लें। बैठक में कार्यपालन यंत्री शरद सिंह ने बताया कि जिले में 30 हजार 470 हैण्डपंप स्थापित हैं। इनमें से 411 विभिन्न कारणों से बंद हैं सुधार योग 240 हैण्डपंपों को सुधारा जा रहा है। इस वर्ष अच्छी वर्षा के कारण गर्मी में पेयजल की कठिनाई नहीं होगी। बैठक में कार्यपालन यंत्री मेकेनिकल पंकज गोरखेड़े तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।