पानी के साथ गिरे ओले ,फसल हुई बर्बाद
मझौली- तहसील क्षेत्र
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मझौली तहसील अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में 23 फरबरी की बीती रात 9:30 बजे के लगभग पानी के साथ ओले भी गिरे जिससे क्षेत्रीय फसलों को काफी नुकसान हुआ है ,जिस कारण किसान चिंतित हो गए । इस समय जहां दलहन की फसलों में फूल और फल लगने शुरू हुए थे वहीं गेहूं में बालियां निकल रही थी, अचानक बिगड़े मौसम के मिजाज ने किसानों को परेशान व चिंतित कर दिया है बारिश के साथ गिरे ओले के कारण चना मसूर अरहर समेत कई अन्य फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है।