बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर लगी रोक

बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर लगी रोक


हरित प्रवाह@ओंकार मिश्रा



सीधी 20 फरवरी  2020          
             जिला मजिस्ट्रेट रवीन्द्र कुमार चौधरी ने 02 मार्च 2020 से आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत रखते हुए वाद्यों की तीव्र ध्वनि तथा लाउड स्पीकर के प्रयोग पर नियंत्रण रखने के आदेश जारी किए हैं। श्री चौधरी ने उक्त परीक्षाओं को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने एवं कोलाहल के नियंत्रण के उद्देश्य से जिले के संपूर्ण थाना क्षेत्रान्तर्गत म.प्र. कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 के सहित म.प्र. ध्वनि प्रदूषण (विनयमन एवं नियंत्रण) नियम 2000 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किए हैं।
         जारी आदेशानुसार जिला सीधी अंतर्गत नगर पालिका व तहसील मुख्यालय गोपदबनास, चुरहट, सिहावल, बहरी, रामपुर नैकिन, मझौली, कुसमी तथा उन तहसील के ग्रामों से लगे 10 किमी. के सीमावर्ती ग्रामों में तथा अधिनियम की धारा 2 में वर्णित वाद्यों से अथवा लाउड स्पीकर व एम्प्लीफायर द्वारा उत्पन्न नहीं करेगा। यह आदेश नियम 13(एक) मे उल्लिखित राष्ट्रीय, समाजिक एवं धार्मिक उत्सवों के अवसर पर लागू नही होगा। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति एवं दुष्प्रेरण करने वाला व्यक्ति नियम 15 के अंतर्गत दण्डित होगा। यदि किसी व्यक्ति को किसी विशेष अवसर के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग की आवश्यकता हो तो संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट/तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से स्वीकृत प्राप्त कर उपयोग कर सकता है। यह आदेश दिनांक 20.02.2020 से प्रभावशील है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र