एडिशनल तहशीलदार यतीश शुक्ला के द्वारा की गई सांची पार्लर में छापेमार कार्यवाही
रीवा एडिशनल तशीलदार यतीश शुक्ला के द्वारा रीवा शहर के कॉलेज चौराहे के समीप साँची पार्लर की दुकान में की गई कार्यवाही साँची पार्लर की दुकान में दविस दी गई जिसमें साँची पार्लर दुकान दार के द्वारा पान गुटखा सिंगरेट बेच रहा था जिसमे एडिशनल तहशीलदार के द्वारा साँची पार्लर संचालक को समझाइस दी गईं है कि अगर आगे से दोबारा साँची पार्लर में दूध के आइटम के अलावा अगर गुटखा पान मसाला या सिंगरेट बेचते पाया जाता हैं तो इनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।
रीवा। रीवा एडिशनल तहसीलदार यतीश शुक्ला के द्वारा मीडिया से चर्चा के दौरान बताया गया कि सांची पार्लर दूध के आइटम से बनने वाली सामग्रियों को बेचने के लिए है ना कि गुटखा पान मसाला के लिए अगर दोबारा से इनके द्वारा गुटखा पान मसाला सिगरेट बेचा जाता है इनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।