गढ़ थाना क्षेत्र बना अपराध का गढ़ अपराधी बेखौफ होकर दे रहे वारदात को अंजाम पुलिस बनी तमाशा बीन

गढ़ थाना क्षेत्र बना अपराध का गढ़ अपराधी बेखौफ होकर दे रहे वारदात को अंजाम पुलिस बनी तमाशा बीन



*कलवारी मोड़ से लेकर जमुई गांव तक है लुटेरों का जमावड़ा_*


रीवा गढ़ थाना क्षेत्र के कलवारी मोड़ से लेकर ग्राम जमुई  तक है लुटेरों का कब्जा अंधेरा होते ही लुटेरे लग जाते हैंकलवारी मोड़ से लेकरके जमुई गांव तक और सड़कों पर आने वाले लोगों को बनाते हैं अपना निशाना बीते दिनों पहले आधा दर्जनभर की संख्या में लुटेरों ने  एक युवक को अपना निशाना बनाने का प्रयास किया था मगर युवक अपनी सूझबूझ के चलते अपनी जान बचाने में सफल रहा। युवक जो पेशे से खेती किसानी करता है खेत में पानी लगा कर  घर जा रहा था तभी तकरीबन 7:30 बजे के आसपास आधा दर्जन की संख्या में लेटेरे एकत्रित होकर बीच रोड में रास्ता रोकने का प्रयास किये जहा युवक ने अपना वाहन नहीं रोका तो लेटेरो ने युवक के ऊपर भारी पत्थर से हमला कर दिए गनीमत रही कि पत्थर युवक को लगा नहीं  , नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी। अगर देखा जाए तो रीवा जिले के गढ़ थाने की पुलिस की घोर लापरवाही सामने आ रही है। लगातार पिछले महीने भर से ज्यादा का समय बीत गया है गढ़ थाने की पुलिस रात्रि में गस्त नही कर रही है गस्त करने के बजाय थानों में बैठकर गप्पे लड़ाने में पुलिस रहती है व्यस्त और उधर अपराधी बेखौफ होकर अपराध को अंजाम देने में सफल हो जाते हैं।


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र