गढ़ थाना क्षेत्र बना अपराध का गढ़ अपराधी बेखौफ होकर दे रहे वारदात को अंजाम पुलिस बनी तमाशा बीन
*कलवारी मोड़ से लेकर जमुई गांव तक है लुटेरों का जमावड़ा_*
रीवा गढ़ थाना क्षेत्र के कलवारी मोड़ से लेकर ग्राम जमुई तक है लुटेरों का कब्जा अंधेरा होते ही लुटेरे लग जाते हैंकलवारी मोड़ से लेकरके जमुई गांव तक और सड़कों पर आने वाले लोगों को बनाते हैं अपना निशाना बीते दिनों पहले आधा दर्जनभर की संख्या में लुटेरों ने एक युवक को अपना निशाना बनाने का प्रयास किया था मगर युवक अपनी सूझबूझ के चलते अपनी जान बचाने में सफल रहा। युवक जो पेशे से खेती किसानी करता है खेत में पानी लगा कर घर जा रहा था तभी तकरीबन 7:30 बजे के आसपास आधा दर्जन की संख्या में लेटेरे एकत्रित होकर बीच रोड में रास्ता रोकने का प्रयास किये जहा युवक ने अपना वाहन नहीं रोका तो लेटेरो ने युवक के ऊपर भारी पत्थर से हमला कर दिए गनीमत रही कि पत्थर युवक को लगा नहीं , नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी। अगर देखा जाए तो रीवा जिले के गढ़ थाने की पुलिस की घोर लापरवाही सामने आ रही है। लगातार पिछले महीने भर से ज्यादा का समय बीत गया है गढ़ थाने की पुलिस रात्रि में गस्त नही कर रही है गस्त करने के बजाय थानों में बैठकर गप्पे लड़ाने में पुलिस रहती है व्यस्त और उधर अपराधी बेखौफ होकर अपराध को अंजाम देने में सफल हो जाते हैं।