घर से लापता युवती को विछिया पुलिस ने महज 10 घंटों में ढूंढ निकाला , बिछिया थाना प्रभारी शशि धुर्वे का जिले भर में बहुत ही सराहनीय कार्य
रीवा हरितप्रवाह समाचार@अमर मिश्रा-- रीवा शहर के बिछिया थाना क्षेत्र के महाजन टोला से रहस्यमय ढंग से लापता 15 वर्षिय किशोरी को पुलिस ने 10 घंटे के भीतर ही दस्तयाब कर लिया है लापता किशोरी को बिछिया थाना पुलिस ने सीधी जिले के बघवार से दस्तयाब किया है जिसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। प्रशिक्षु डीएसपी नवीन तिवारी व थाना प्रभारी शशिधुर्वे ने बताया कि मां की डांट से बच्ची नाराज होकर होकर घर से चली गई थी जिसके बयान दर्ज किए गए थे बुधवार की शाम महाजन टोला से 15 वर्षीय किशोरी अचानक घर से लापता हो गई थी लड़की के परिजनों के द्वारा नात रिश्तेदारों में इधर-उधर पता किया गया मगर जब लापता युवती का पता नहीं चला तो तलाश करने के उपरांत शिकायत थाने में दर्ज कराई गई मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी विछिया शशि धुर्वे लापता किशोरी की पता लगाने में जुट गई और महज 10 घंटों के भीतर सीधी जिले के बघवार से लड़की को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है अगर देखा जाए तो इन दिनों शहर के बिछिया थाना प्रभारी शशि धुर्वे का जिले भर में बहुत ही सराहनीय कार्य चल रहा है बीते कुछ दिनों पहले कनौजा से एक लड़की का अपहरण हो गया था जिसे महज 12 घंटों के भीतर ही शहर के बस स्टैंड के पास से घेराबंदी करके आरोपी सहित लड़की को दस्तयाब कर लिया गया था ।