जनता को गुमराह करने मोदी सरकार ने चली ट्रंप चाल --शिव सिंह
मध्य प्रदेश 22 फरवरी 2020.. मोदी सरकार के आमंत्रण पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 24 फरवरी गुजरात के अहमदाबाद आगमन पर 3 घंटे की यात्रा में 2 अरब रुपए से ज्यादा खर्च किए जाने पर जनता दल सेक्यूलर के प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह एडवोकेट ने कहा कि आज देश भयंकर बेरोजगारी महंगाई से जूझ रहा है आज देश 543 अमेरिकी अरब डॉलर का कर्जदार है प्रत्येक भारतीय नागरिक पर 30 हजार रुपए का विदेशी कर्ज है और आज उसी ट्रंप के पीछे पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है धिक्कार है ऐसी सरकार पर आज नागरिकता कानून के चलते देश जल रहा है प्रतिवर्ष 10, हजार से अधिक किसान आत्महत्या कर रहे हैं देश आर्थिक मंदी से जूझ रहा है नवीन रोजगार के अवसर खत्म हो चुके हैं करोड़ों लोग नौकरी से वंचित हो गए हैं विकास दर न्यूनतम स्तर पर जा पहुंची है नोटबंदी से लगातार देश के हालात बिगड़ते जा रहे हैं नागरिकता कानून पर संशोधन कर संवैधानिक सिद्धांत एवं अंतरराष्ट्रीय कानून के विपरीत कार्य कर देश को जलने पर मजबूर किया गया विकास के मुद्दे पर कार्य ना करके देश में धार्मिक उन्माद फैलाकर देश को तोड़ने का प्रयास किया गया है संविधान खत्म हो गया है लोकतंत्र की हत्या हो चुकी है प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले कार्यकाल के 55 महीने में 92 देशों के दौरे पर अरबों रुपए खर्च किए लेकिन भारत देश को मिला क्या मात्र भाषणों में विकास ऐसे में गंभीर मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए मोदी सरकार ने ताश के प्रमुख पत्ते टंप की तरह ट्रंप चाल चलकर देश को गुमराह करने का काम कर रही है आज जनता को गंभीर चिंतन करने की जरूरत है नहीं तो देश को मोदी सरकार विदेशी ताकतों के हवाले कर देगी l
जनता को गुमराह करने मोदी सरकार ने चली ट्रंप चाल --शिव सिंह
• अमर मिश्रा संपादक