जिला बाल श्रम टास्क फोर्स ने व्यवसायिक संस्थानों का किया आकस्मिक निरीक्षण दो बाल श्रमिकों को कराया नियोजन से मुक्त

जिला बाल श्रम टास्क फोर्स ने व्यवसायिक संस्थानों का किया आकस्मिक निरीक्षण
दो बाल श्रमिकों को कराया नियोजन से मुक्त


हरित प्रवाह@ओंकार मिश्रा


 



सीधी 15 फरवरी  2020 
             प्रदेश भर में बाल श्रम नियोजन की कुप्रथा को समाप्त किए जाने बावत प्रदेश भर में जनजागरण, जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाकर इस कुप्रथा को समाप्त किए जाने का प्रयास किये जाने के निर्देश शासन स्तर से दिया गया है। जिलों में बाल श्रम रोंके जाने हेतु जिला बाल श्रम टास्क फोर्स समिति गठित किये जाने के निर्देश दिए गए हैं, इसके अनुपालन में सीधी जिले में समिति का गठन जिला दण्डाधिकारी सीधी की अध्यक्षता में किया गया है।
         जिला बाल श्रम टास्क फोर्स समिति सीधी के अध्यक्ष जिला दण्डाधिकारी सीधी के निर्देशन पर महिला बाल विकास विभाग, बाल कल्याण समिति (न्यायिक खण्डपीठ) के सदस्य तथा चाइल्ड हेल्फ लाईन सीधी के टीम मेम्बर तथा महिला बाल विकास विभाग में गठित विशेष किशोर पुलिस इकाई के सदस्यों द्वारा जिले में स्थापित होटलों, गैराजों तथा भंगार एकत्रित करने वाले संस्थानों में आकस्मिक भ्रमण दिनांक 10.02.2020 एवं 14.02.2020 को किया गया, जिसमें 2 बाल श्रमिकों का नियोजन पाया गया। 
         नियोजित पाए गए बाल श्रमिकों को कार्य से पृथक कराया जाकर उन्हे उनके अभिभावकों को सौंपा जाकर उन्हें कार्य न कराये जाने तथा जिस विद्यालयों में उक्त बाल श्रमिक का दाखिला है, उन्हें नियमित रूप से विद्यालय भेजे जाने की समझाईस दी गई। इसके साथ ही जिन संस्थानों में बाल श्रमिक नियोजित पाए गए है, उनके विरूद्ध बाल श्रम अधिनियम 1986 संशोधन अधिनियम 2016 के अन्तर्गत कारण बताओ सूचना जारी किया जा रहा है।
         उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में बाल श्रमिक नियोजन की कुप्रथा के कारण बाल श्रमिकों की नियोजन की रैंकिंग में प्रदेश 10वें स्थान पर है। इस कुप्रथा की समाप्ति हेतु आगे भी जिला दण्डाधिकारी महोदय के मार्गदर्शन में कार्यवाही जारी रहेगी। 
        उक्त कार्यवाही में श्रम निरीक्षक एवं जिला नोडल अधिकारी बाल श्रम निलेश युवने, इन्द्रजीत िंसंह, महिला बाल विकास एवं विशेष किशोर पुलिस ईकाई से श्रीमती मनोरमा पाण्डेय, बुद्धसेन आदि सदस्य शामिल रहें।
        श्रम विभाग द्वारा विज्ञप्ति के माध्यम से जिले के समस्त व्यापारियों व्यावसाइयों से अपेक्षा की गयी है कि वे अपने व्यावसाय एवं व्यापार में बाल श्रमिकों का नियोजन न करें, जिससे बाल श्रम नियोजन की कुप्रथा समाप्त हो सके तथा प्रशासन द्वारा वैधानिक कार्यवाही आपके तथा आपके संस्थान में करना पडे़़। जिले को बाल श्रम मुक्त रखने के अभियान में पूर्ण सहयोग की अपेक्षा जिले के व्यापारियों व्यावसाइयों से की गयी है।      


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र