जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्मा के द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही ,सचिव पर गिरी निलंबन की गाज ,गढ़ पंचायत में सरपंच सचिव ने बिना कार्य कराए ही पंचायत के खाते से निकाल ली राशि
हरित प्रवाह समाचार@रीवा जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्मा ने गढ़ पंचायत के सचिव वंदना द्विवेदी और सरपंच सवित्री चिकवा के ऊपर धारा 40 एवं 92 के तहत की गई बड़ी कार्यवाही । गढ़ पंचायत में बिना कार्य के रू . 61 . 06 लाख भुगतान पर , सरपंच व सचिव के ऊपर धारा 40 एवं 92 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया
रीवा ग्राम पंचायत गढ़ जनपद पंचायत गंगेव के द्वारा दिनांक 04 . 02 . 2020 सें 06 . 02 . 2020 के मध्य ईपीओ नम्बर 2308862 दिनांक 06 . 02 . 2020 को रूपयें 2758280 - 00 , ईपीओ नम्बर 2308203 दिनांक 05 . 02 . 2020 को रूपयें 2421000 - 00 ईपीओ नम्बर 2307743 दिनांक 04 / 02 . 2020 को रूपये 1567720 - 00 कुल राशि रूपयें 67 , 47 , 000 . 00 का भुगतान किया गया । गढ़ में बिना कार्य के 30 लाख का आहरण किये जाने पर , मुख्य कार्यपालन अधिकारी गंगेव के द्वारा जॉच कमेटी बना कर कार्य का भौतिक सत्यापन कराया गया , जिसमें दिनांक 04 . 02 . 2020 से 06 . 02 . 2020 के मध्य 67 . 47 लाख का भुगतान पंचायत दर्पण पोर्टल के अनुसार किया गया है । सहायक यंत्री जनपद पंचायत गंगेव के द्वारा पृ . प्रेषित जाँच प्रतिवेदन के अनुसार मौके में रू . 5 . 41 लाख की सामग्री तथा रू . 1 . लाख का कार्य का प्रगति पर होना पाया गया है । ग्राम पंचायत गढ के सरपंच सावित्री चिकवा एवं सचिव वंदना द्विवेदी के द्वारा बिना कार्य के इक्सठ लाख छः हजार रुपये का भुगतान किया गया जिससे स्पष्ट है कि सरपंच सचिव के द्वारा शासकीय धन के दुरूपयोग के उद्देश्य से भुगतान किया गया जो गवन की परिधि में आता है । जिस पर सवित्री चिकवा पति मोहन लाल चिकवा सरपंच ग्राम पंचायत गढ तथा वंदना द्विवेदी सचिव ग्राम पंचायत गढ के विरूद्व धारा 40 एवं धारा 92 के तहत कार्यवाही हेतु प्रकरण पंजीबद्ध किया ।यदि इसी प्रकार की कार्यवाही जनपद पंचायत अन्तर्गत समस्त दस्तावेजों की जांच करते हुए रामचंद्र पांडेय व नागेन्द्र मिश्रा के ऊपर ट्वरित कार्यवाही कर निलंबित किया जाना चाहिए।अब देखना यह है कि जिला पंचायत सी ई ओ अर्पित वर्मा की गाज़ किस भ्रष्टाचारी पर गिरती है।