जिला स्तरीय कॅरियर अवसर एवं रोजगार मेला 19 एवं 20 फरवरी को
हरित प्रवाह@ओंकार मिश्रा
सीधी 10 फरवरी 2020
प्राचार्य शा.सं.गॉ.स्मृ.महाविद्यालय सीधी डॉ. ए.आर. सिंह ने जानकारी देकर बताया है कि म.प्र. शासन की स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना अंतर्गत कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार शासकीय संजय गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी के प्रांगण में विशाल जिला स्तरीय कॅरियर अवसर एवं रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 19 एवं 20 फरवरी 2020 को किया जायेगा। इस मेले में कृषि, उद्योग, वानिकी, उद्यानिकी, मत्स्य, सुरक्षा एवं पुलिस बल व स्थानीय उद्योगपतियों द्वारा चलाये जा रहे उद्योग जैसे कि मार्बल, फूडइंडस्ट्री, कम्प्यूटर, बैंक, बीमा, बी.पी.ओ. सेवा क्षेत्र में सुरक्षा एजेन्सियों, इवेन्ट मैनेजमेंट, केटरिंग सेवा प्रदाता, रेडीमेड गारमेंट, सोया उद्योग, उपभोक्ता उत्पादों के निर्माण से संबंधित उद्योग एवं कंपनी इत्यादि के स्टाल रहेंगें। प्रदेश एवं देश के अन्य स्थानों के उद्योग व कंपनी के प्रतिनिधि भी विद्यार्थियों के चयन हेतु उपस्थित रहेंगें। मेले के दौरान विषेशज्ञों एवं संबंधित निकायों के प्रतिनिधि द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगारों को सीधे रोजगार संबंधी सूचना एवं जानकारी उपलब्ध करायेंगें।
इस मेंले में जिले के समस्त शासकीय महाविद्यालयों के छात्र व छात्राओं से भी पहुंचने का आग्रह है जिससे वे रोजगारों के विभिन्न एवं नवीनतम अवसरों की जानकारी से लाभान्वित हो सके, साथ ही वर्तमान सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत इंटर्नशिप हेतु विभिन्न संस्थानों से सीधे परिचित हो सकें।
कलेक्टर द्वारा समस्त शासकीय महाविद्यालयों के प्राध्यापकों व सहायक प्राध्यापकों को भी विद्यार्थियों के साथ अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिले में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध विभिन्न प्रकार के रोजगारों की सीधी जानकारी बेरोजगार युवाओं को प्रदान करने की दृष्टि से आयोजित इस कॅरियर अवसर मेले में अधिकाधिक तादाद में पहुंचकर युवा वर्ग इसका लाभ उठायें इस मंशा के तहत उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों का यह संयुक्त प्रयास युवाओं को एक नयी दिशा देने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।