ज्योति स्कूल के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता ने खोला मोर्चा संभाग आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
ज्योति स्कूल बोदा बाग द्वारा LKG में दाखिला प्रक्रिया हेतु 2.5 से 3.5 वर्ष तक किया गया है जिसको लेकर आज सामाजिक कार्यकर्ता बी के माला ने संभाग आयुक्त को सौपा ज्ञापन
हरित प्रवाह रीवा @अमर मिश्रा-- रीवा ज्योति स्कूल बोदाबाग में LKG , कक्षाओं में दाखिला प्रक्रिया उनके website www . jyotischoolrewa . com प्रकाशित कि गई है , जिसके अंतर्गत विद्यार्थी के दाखिले में आयु सीमा का निर्धारण 2.5 वर्ष से 3.5 वर्ष तक दिनांक 31 / 03 / 2020 तक अनिवार्य होना अथवा बच्चे का जन्म 1 अक्टूबर 2016 से 30 सितम्बर 2017 के बिच में होना जरुरी है । ज्योति स्कूल में ऑनलाइन दाखिले के प्रक्रिया के लिए आवेदक अपनी website www . jyotischoolrewa . com में । प्रकाशित किया है और दाखिले प्रक्रिया में उस की सीमा जैसा कि उपरोक्त कधन में निर्धारित किया गया है , व निर्धारित आयु पाए जाने पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जायेगे । माननीय श्रीमान जी का ध्यान में संभावित छात्रों के अभिभावक गणो की तरफ से आकर्षित करना चाहता हूँ कि विद्यार्थी के प्राथमिक स्कूल के दाखिले में उच्चतम आयु सीमा निर्धारित 3 . 5 वर्ष दिनांक 31 मार्च 2020 का होना अधवा जन्म 30 सितम्बर 2017 से पूर्व होना प्राकृतिक न्याय और शिक्षा के मौलिक आधिकारों के विरुद्ध तथा उपरोक्त विषय पर माननीय उच्य न्यायालय दिल्ली में | विचाराधीन Writ Petition ( Civil ) No . 448 / 2016 व writ Petition ( Civil ) 452 / 2016 में पारित अंतरिम आदेश दिनांक 4 फ़रवरी 2016 कि मूल भावना के विरुद्ध है अतः दाखिले की प्रक्रिया में उम्र की सीमा उपरोक्त आदेश के अनुपालन में शिक्षा निदेशालय दिल्ली सरकार द्वारा जारी सर्कुलर दिनांक 26 / 11 / 2018 के भी अनुकूल नहीं है ।