कामता मेमोरियल स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस
रीवा हरित प्रवाह @अमर मिश्रा- बिछिया भैंरों मार्ग स्थित कामता मेमोरियल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया*
*इस गरिमय कार्यक्रम के मुख्यातिथि कवि कमल किशोर मिश्र कमल,अध्यक्षता शिक्षाविद मोहम्मद ईशा खान ने की विशिष्ट अतिथि प्रकाश नारायण सिंह,आर०डी०प्रधान,मोहन सिंह पार्षद अखिल गुप्त, पूर्व पार्षद राज कुमार सोनी रहे।*
*मुख्य अतिथि कवि कमल किशोर मिश्र कमल ने ध्वजारोहण किये उसके बाद विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए,जिसका संचालन विद्यालय की शिक्षिका सारिका शर्मा ने किया।*
*इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती शीला पासवान सह सचिव विद्या धर द्विवेदी ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण से स्वागत किये सचिव सतीष गुप्त ने आभार व्यक्त किए।*