हरित प्रवाह@ सज्जन सिंह परिहार
कलेक्टर ने सिरमौर एवं सेमरिया तहसील के भृत्यों को किया निलंबित
रीवा 02 फरवरी 2020. कलेक्टर बसंत कुर्रे ने तहसील न्यायालय में राजस्व प्रकरणों की सुनवाई हेतु जारी की गयी राजस्व नोटिसों को आवेदकों को नियत पेशी दिनांक के पूर्व तामीली न कराने पर सिरमौर तहसील के भृत्य रवि कुमार त्रिपाठी और सेमरिया तहसील के भृत्य त्रियुगी प्रसाद पाठक को अपने कर्तव्य पालन में उदासीनता एवं (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) (क) के प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में भृत्य रवि कुमार त्रिपाठी का मुख्यालय तहसील कार्यालय जवा और त्रियुगी प्रसाद पाठक का मुख्यालय तहसील कार्यालय सिरमौर नियत किया गया है।