हरित प्रवाह समाचार@कार्यकारी संपादक सज्जन सिंह
कलेक्टर ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण हनुमना के बीआरसी श्री शुक्ला को हटाने के दिये निर्देश
शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के किये जाय प्रयास
रीवा 05 फरवरी 2020. कलेक्टर बसंत कुर्रे ने आज नईगढ़ी विकासखंड की प्राथमिक शाला सुमेधकला, हनुमना विकासखंड की हायर सेकेण्ड्री स्कूल चरैया का औचक निरीक्षण कर विकासखण्ड हनुमना के बीआरसी द्वारा स्कूलों का नियमित रूप से निरीक्षण और समीक्षा न करने पर बीआरसी शिवकुमार शुक्ला को तत्काल हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने लापरवाह शिक्षकों के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिये कहा। कलेक्टर ने शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि इस शैक्षणिक सत्र में छात्रों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत लाने के हर संभव प्रयास किये जाय। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ अर्पित वर्मा मौजूद थे।
कलेक्टर श्री कुर्रे ने हायर सेकेण्ड्री स्कूल चरैया के निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं हेतु निर्मित शौचालय की नियमित सफाई और उपयोग के लिए खुला रखने के लिए कहा। आंगनवाड़ी केन्द्र चरैया में निरीक्षण के दौरान पोषण आहार का निरीक्षण कर आहार की गुणवत्ता सुधारने के लिये कहा। आंगनवाड़ी केन्द्र में दर्ज 35 बच्चों में से केन्द्र में एक भी बच्चे के न रहने पर गंभीर नाराजगी व्यक्त की और कार्यकर्ता सरोज साकेत को आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने शाला परिसर में स्थित शासकीय जूनियर अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास चरैया में गंदगी रहने, शौचालय एवं बाथरूम गंदे रहने पर गंभीर नाराजगी व्यक्त की और स्वच्छता रखने के निर्देश दिये। छात्रावास अधीक्षक ऋषि कुमार मिश्रा के छात्रावास से अनुपस्थित रहने पर अधीक्षक के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री कुर्रे ने नईगढ़ी तहसील का निरीक्षण कर राजस्व प्रकरणों को तीव्र गति से निपटाने के लिये कहा। उन्होंने हनुमना तहसील के निरीक्षण के दौरान 5-5 वर्ष से राजस्व प्रकरणों का निराकरण न करने पर तहसीलदार श्री नीरज से गंभीर नाराजगी व्यक्त की और पटवारी की बैठक के दौरान राजस्व निरीक्षक और पटवारी से प्रतिवेदन लेकर तुरंत निराकरण करने के लिये कहा। उन्होंने तहसील कार्यालय परिसर में किये गये अतिक्रमण के प्रति असंतोष व्यक्त कर अतिक्रमण को तुरंत हटाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व प्रकरणों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाये तीव्र गति प्रकरणों का निराकरण करें।