लिपिको ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम का आयुक्त रीवा संभाग को अपनी समस्त मांगों का ज्ञापन
रीवा प्रदेश के लिपिकों की वेतन विसंगति राज सरकार द्वारा वचन पत्र में लिए जाने व लिखित/ मौखिक रूप से आश्वासन दिए जाने के पश्चात भी लंबित मांगों की पूर्ति नहीं किए जाने के कारण प्रदेश के लिपिक अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं संघ के जिलाध्यक्ष पी एल तिवारी ने कहा कि लिपिकों की उपेक्षा वादाखिलाफी तथा कुठाराघात आने वाले दिनों में राज्य सरकार को बहुत भारी पड़ेगा राज सरकार की वादाखिलाफी कारण प्रदेश के लिपिक आंदोलन की राह पर प्रांतीय निकाय के आह्वान पर रीवा जिले के लिपको ने चरणबद्ध आंदोलन के तृतीय चरण में आज दिनांक 7 फरवरी 2020 को साइकिल से 3:00 बजे मुख्यमंत्री के नाम आयुक्त रीवा संभाग रीवा को वेतन विसंगति सहित अन्य पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन संघ के जिला अध्यक्ष पीएल तिवारी के नेतृत्व में सौंपा गया है