फॉर्मास्युटिकल हब बनेगा प्रदेश
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि मध्यप्रदेश में फॉर्मास्युटिकल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। इससे जहां एक ओर इसी जुड़ी कंपनियों को जरूरत के संसाधन उपलब्ध होंगे वहीं दूसरी ओर प्रदेश के लोगों को रोजगार मिलेगा। सनफॉर्मा कंपनी ने रिसर्च का काम शुरू कर दिया है। प्रदेश में उपलब्ध जड़ी-बूटियों की मदद से कैंसर के इलाज की दवा का 70 प्रतिशत अनुसंधान कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने समस्त औद्योगिक इकाईयों से कहा है कि वे अपने संस्थान में सोलर प्लांट लगवाये। इस क्षेत्र में कई नई तकनीक भी आयी है जिसमें सोलर से उत्पादित बिजली को स्टोर करने की तकनीक भी शामिल है।