महाजन टोला में मुसीबत बनेगा बरसात का गंदा पानी
प्लाटिंग करने वालों ने कच्चे नाले पर पुलिया बनाई
मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 44 अंतर्गत महाजन टोला में आगामी बरसात लोगों के लिए बड़ी आफत साबित होगी। अवैध प्लाटिंग का कारोबार करने के लिए गिरोह ने पानी निकासी वाले कच्चे नाले पर अवैध ढंग से पुलिया का निर्माण करा लिया है। इस वजह से बरसात के दौरान महाजन टोला का गंदा पानी नहीं निकल पाएगा और जल भराव के गंभीर हालात निर्मित होंगे। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 44 में महाजन टोला में रहने वालों के लिए जानबूझकर समस्या पैदा करने का काम किया जा रहा है। यहीं पर कुछ लोगो ने खेत को समतल करवाते हुए प्लाटिंग का कारोबार शुरू कर दिया है। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 44 के निवर्तमान पार्षद नीरज पटेल ने बताया कि इन दिनों लक्ष्मण बाग शमशान घाट तक आवागमन के लिए सड़क का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। यहीं पर कच्चे नाले के ऊपर अवैध रूप से ढोला डालकर पुलिया निर्माण कराया जा रहा है। रीवा नगर निगम के वाट्स अप में फोटो सहित जानकारी पोस्ट कर दी गई पर कोई मौके पर नहीं पहुंचा।