हरित प्रवाह समाचार @सज्जन सिंह
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा विद्यालय एवं आंगनवाड़ी
केन्द्र का औचक निरीक्षण
अनुपस्थित शिक्षक को निलंबित करने तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को पद से हटाने के दिये निर्देश
रीवा 10 फरवरी 2020. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्पित वर्मा ने आज जनपद पंचायत त्योंथर के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय सोनवर्षा में पदस्थ शिक्षक श्याम मुरारी कोल के बिना सूचना के विद्यालय में अनुपस्थित रहने पर निलंबित किये जाने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा दिये गये।
भ्रमण के दौरान सीईओ जिला पंचायत ने प्राथमिक विद्यालय सोनवर्षा में मध्यान्ह भोजन के प्लास्टिक वर्तन में रखने व मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन न बनने को गंभीर अनियमिता मनाते हुये मध्यान्ह भोजन बनाने वाले समूह को तत्काल हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र सोनवर्षा में एक भी बच्चे को उपस्थित न पाये जाने, बच्चों की दर्ज संख्या व अन्य संबंधित अभिलेख संधारित न होने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुभद्रा गुप्ता व सहायिका सुरक्षा माझी को सेवा से पृथक करने के निर्देश देते हुए सुपरवाइजर सुषमा सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करने की कार्यवाही किये जाने हेतु निदेर्शित किया। उन्होंने ग्राम पंचायत चौरा नानकार के विद्यालय में प्रयोगशाला संचालित होना न पाया जाने पर लैब संचालित करने के निर्देश दिये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने चौरा नानकार में सड़क निर्माण में गुणवत्ता विहीन कार्य होने पर जनपद सीईओ त्योंथर को निर्देश दिये कि सरपंच व सचिव से गुणवत्तायुक्त मूल्यांकन अनुसार सड़क निर्माण कराया जाय तथा सरपंच के विरूद्ध धारा 40 के कार्यवाही का प्रस्ताव भेजते हुए सचिव को पद से हटाये जाने की कार्यवाही की जाय। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद त्योंथर, बीआरसी व परियोजना अधिकारी जिला पंचायत को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।