नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कराने की जिला न्यायाधीश ने की अपील
हरित प्रवाह@ओंकार मिश्रा
सीधी 06 फरवरी 2020
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश नरेन्द्र प्रताप िंसंह ने अधिवक्ता संघ रामपुर नैकिन के सभागार मे समस्त अभिभाषकों को संबोधित करते हुये दिनांक 08 फरवरी 2020 को आयोजित नेशनल लोक अदालत मे अधिक से अधिक प्रकरणां के निराकरण मे सहयोग प्रदान करने की अपील की। श्री सिंह ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार सीधी एवं तहसील न्यायालय चुरहट/मझौली/रामपुर नैकिन मे दिनांक 08.02.2020 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत मे निपटारे हेतु रखे गये समझौता योग्य आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, निगोशियेविल इस्टूमेन्ट एक्ट के अन्तर्गत चेक बाउंस प्रकरण, कुटुम्व न्यायालय, नगर पालिका के जलकर व संपत्तिकर एवं परिवार परामर्श केन्द्र से संबंधित प्रकरणों के सहित विद्युत वितरण कम्पनी एवं बैको से संबंधित नियमित व प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का अधिक से अधिक निराकरण किये जाने पर बल दिया। श्री सिंह ने कहा कि पक्षकारों का अपने अधिवक्ता के साथ विश्वास का रिश्ता होता है तथा अधिवक्ता के समझाये जाने पर पक्षकार निश्चित रूप से अपने प्रकरणो मे समझौता करने के लिये राजी हो जाते है। अभिभाषक न्यायदान की प्रक्रिया मे सबसे महत्वपूर्ण कडी होते है एवं अभिभाषको के सहयोग के बिना नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन की परिकल्पना कठिन है। जिला न्यायाधीश ने नेशनल लोक अदालत के माध्यम से मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों के निराकरण का लाभ बताते हुये कहा कि मोटर दुर्घटना मे मृत हो गये व्यक्तियां के परिवार के अथवा दुर्घटना मे घायल हुये व्यक्ति के प्रकरणों का बीमा कम्पनियो के साथ समझौता होने पर आहत व्यक्तियो को त्वरित आर्थिक क्षतिपूर्ति राशि प्राप्त हो जाती है। श्री सिंह ने समस्त अधिवक्तागण एवं पक्षकारो से नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने की अपील की।
इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक कुमार िंसंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कमलेश कुमार कोल एवं शैलेन्द्र कुमार रैकवार, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बी.के श्रीवास्तव ,सचिव यू.पी.गर्ग सहित समस्त अधिवक्तागण एवं पक्षकारगण उपस्थित रहें।