फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के लिए रजिस्ट्रीकरण एवं
सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बसंत कुर्रे ने त्रि-स्तरीय पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के लिए रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किये हैं।
कलेक्टर ने बताया कि जनपद पंचायत रीवा के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती फरहीन खान को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार हुजूर आर.पी. त्रिपाठी, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला तथा रत्नराशि पाण्डेय को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुढ़ शिशिर गेमावत को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा नायब तहसीलदार शिवभूषण सिंह, ममता पटेल एवं सौरव कुमार द्विवेदी को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत गंगेव के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ए.के. सिंह को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा नायब तहसीलदार सिरमौर अनुराग मरावी, कुमारी दीपिका पाव एवं दिलिप कुमार सोनी को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत सिरमौर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संजीव पाण्डेय को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार सिरमौर जितेन्द्र तिवारी, नायब तहसीलदार प्रवीण त्रिपाठी तथा रवि श्रीवास्तव को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। जनपद पंचायत त्योंथर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एम.पी. बरार को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा भगवानदास नामदेव तहसीलदार त्योंथर , नायब तहसीलदार अंकित मौर्य तथा सतीश सोनी को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। जनपद पंचायत जवा के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एम.पी. बरार को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा नायब तहसीलदार जाहर सिंह, भुवनेश्वर सिंह को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है।
उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत नईगढ़ी के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती माला त्रिपाठी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा नायब तहसीलदार राकेश शुक्ला, दिनेश कुमार बरगले को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। जनपद पंचायत मऊगंज के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती माला त्रिपाठी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा नायब तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी, सुनीलदत्त मिश्रा शुक्ला तथा मानसिंह आर्मो को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। जनपद पंचायत हनुमना के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती माला त्रिपाठी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा नायब तहसीलदार अजय कुमार मिश्रा एवं नीरज कालमेघ को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।