पोषण आहार से संबंधी शिकायतों के लिए वाट्सएप नंबर जारी
महिला एवं बाल विकास द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों तथा मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से बच्चों तथा माताओं को पोषण आहार का वितरण किया जाता है। पोषण आहार वितरण के संबंध में शिकायत दर्ज कराने के लिए महिला एवं बाल विकास द्वारा राज्य स्तर से वाट्सएप नंबर 8305101188 जारी किया गया है। इसमें आंगनवाड़ी केन्द्रों के संचालन तथा पोषण आहार वितरण के संबंध में शिकायत दर्ज करायी जा सकती हैं। शिकायत का निराकरण ब्लाक स्तर पर परियोजना अधिकारी, जिला स्तर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया जायेगा। संभाग स्तर पर संभागीय संयुक्त संचालक एवं राज्य स्तर पर संचालनालय से शिकायत का समय सीमा में निराकरण किया जायेगा।