प्रभारी मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री ने किया क्षय मुक्त अभियान का शुभारंभ क्षय रोगियों की पहचान कर मिलेंगी निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ

प्रभारी मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री ने किया क्षय मुक्त अभियान का शुभारंभ
क्षय रोगियों की पहचान कर मिलेंगी निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ


हरित प्रवाह@ओंकार मिश्रा



सीधी 17 फरवरी  2020          
             प्रदेश के खनिज साधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल के द्वारा क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत “ऐक्टिव केस फाइण्डिन्ग सर्वे अभियान” का शुभारंभ हरी झण्डी दिखाकर किया गया। इस अभियान के संदेश को प्रचारित करने के लिए मंत्री द्वय द्वारा जिला स्तरीय रैली को रवाना किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर कलेक्टर श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री आर. एस. बेलवंशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. मिश्रा सहित चिकित्सक एवं दल के सदस्य उपस्थित रहे।


              शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर मंत्री द्वय ने निर्देशित किया कि अभियान का पूरे जिले में प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। ग्रामीण एवं दूरस्थ इलाकों के प्रत्येक ग्रामवासी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाकर क्षय रोगियों की पहचान की जाए तथा उन्हें उचित स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदाय की जाए। उन्होंने कहा कि इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाना आवश्यक है, जिससे लोगों में क्षय रोग के प्रति जागरुकता आए और वे अपने आस-पास के क्षय रोगियों की पहचान कर शासन द्वारा प्रदाय की जा रही सेवाओं का लाभ दिला पायें। जिले को क्षय मुक्त बनाने के लिए सभी को सार्थक प्रयास करने के लिए कहा गया है।


             मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिश्रा ने बताया कि यह अभियान 17 फरवरी से 3 मार्च 2020 तक चलाया जाएगा जिसमें चिन्हित ग्रामों में घर से घर सर्वे कर क्षय रोगियों की खोज की जाएगी। सर्वे में पाए गए मरीजों को निःशुल्क जांच, उपचार एवं निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत 500 रुपये प्रतिमाह उनके खाते में प्रदान किया जाएगा। सर्वे के दैरान ऐसे मरीजों का एच.आई.वी. एवं डायबिटीज की भी जांच कराई जाएगी। इसके साथ ही 6 साल से छोटे बच्चों की भी स्क्रीनिंग बाल्य रोग विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी। इस अभियान में संलग्न सर्वे टीम को शासन के निर्देशानुसार एक रोगी पंजीकृत कराने पर 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है।


          इस अभियान के सफल संचालन के लिए जन प्रतिनिधियों, गणमान्य एवं जागरुक नागरिकों तथा स्वयंसेवी संगठनों से अपील की गयी है कि 2 सप्ताह से अधिक खांसी आने पर इस अभियान के अंतर्गत या पृथक से नजदीकी शासकीय क्षय जांच केन्द्र में बलगम की जांच एवं उपचार कराएँ तथा जिले को क्षय मुक्त बनाने में शत-प्रतिशत सहयोग करें।


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र