हरित प्रवाह@सज्जन सिंह
प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा ने सेठानी घाट पर पूजा अर्चना अभिषेक किया
होशंगाबाद के पावन नर्मदा तट सेठानी घाट मे प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी पूरे भक्तिभाव से मां नर्मदा जयंती महोत्सव का आयोजन।प्रदेश के विधि एवं विधायी,जनसंपर्क विभाग व होशंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्रीश्री पीसी शर्मा ने सेठानी घाट पर पूजन अर्चन,अभिषेक,नर्मदाष्टक व नर्मदा जी की आरती की