रीवा आरटीओ की संयुक्त कार्रवाई 6 वाहन जप्त 46 पर चालानी कार्रवाई
हरित प्रवाह समाचार@अमर मिश्रा - रीवा परिवहन विभाग द्वारा आज दिनांक 03/02/2020/ को आर टी ओ रीवा के नेतृत्व में सयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया । जिसमें रीवा आर टी ओ मनीष त्रिपाठी , मझिगवा चेकपोस्ट प्रभारी संजय श्रीवास्तव ,चेकपोस्ट चाकघाट प्रभारी अलीम खान ,हनुमना चेकपोस्ट प्रभारी के डी शुक्ला शामिल रहे। कार्यवाही रीवा प्रयागराज , एवं रीवा सीधी रोड पर की गयी। कार्यवाही के दौरान 06 वाहन जप्त किये गये जीसमे 04 वाहनो पर 2 लाख 80 हज़ार ₹ का टैक्स बकाया है एवं मौके पर 46 वाहनो पर चालानी कार्यवाही करते हुये 105000 ₹ का राजस्व अर्जित किया गया।राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति के लिये सघन अभियान चलाया गया । चेकिंग अभियान के दौरान 06 वाहनो से 5 लाख 39 हज़ार ₹ का बकाया कर जमा कराया गया । जप्त वाहनो से लगभग 03 लाख 30 हज़ार ₹ का संभावित राजस्व प्राप्त होने की सम्भावना है।
रीवा आरटीओ की संयुक्त कार्रवाई 6 वाहन जप्त 46 पर चालानी कार्रवाई