*रीवा दैनिक वेतन भोगी एवं स्थायी कर्मचारियों ने की क्रमिक भूख हडताल शुरू*
रीवा म०प्र० कर्मचारी काँग्रेस कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु परामर्स दात्री की समिति की बैठक में दैनिक वेतन भोगी एवं स्थाई कर्मचारियों की की समस्याओं के निदान हेतु एजेण्डा प्रस्तुत किया था तथा दिनाँक 13 / 1 / 2020 को लोकनिर्माण कक्ष में चर्चा हई थी जिसमें दो मुददो पर अलग सर चर्चा करने हेतु कहा गया था तथा इसके अतिरिक्त भी कई समस्याये वर्षों से लम्बित है जिनका निराकरण नहीं होने से कर्मचारियों में असन्तोष है । कर्मचारियों की प्रमुख माग है कि - सक्षम आंधकारी से कई दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को सुपरवाइजर बनाया गया था तथा कई वर्षों तक सुपरपरवाईज का वेतन भी पाये थे ऐसे कर्मचारियों का स्थाकर्मी सुपरवाइजर के पद पर किया गया था किन्तु विभाग के द्वारा उक्त आदेश को निरस्त कर दिया गया है । अतः जो दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी पदो पर कार्यरत थे और उनको स्थाईकर्मी पदो पर किया गया है ऐसे कर्मचारियों को पूर्व आदेश बहाल किया जाय ।