रीवा जमीनी विवाद के चलते युवक के ऊपर दर्जनभर की संख्या में सरहंगों ने किया जानलेवा हमला शाहपुर थाना प्रभारी की नाकामी के चलते फरियादी दर-दर की ठोकरें खाने को है मजबूर

 


रीवा जमीनी विवाद के चलते युवक के ऊपर दर्जनभर की संख्या में सरहंगों ने किया जानलेवा हमला


शाहपुर थाना प्रभारी की नाकामी के चलते फरियादी दर-दर की ठोकरें खाने को है मजबूर


शाहपुर थाना प्रभारी पर लगा अपराधियों से 1 लाख रुपये लेने का आरोप


पीड़ित पुलिस अधीक्षक से भी लगा चुका है इंसाफ की गुहार मगर अभी तक नहीं हुई कार्यवाही


 


रीवा हरितप्रवाह समाचार@अमर मिश्रा--  शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़ी निवासी विरेंद्र कुमार शर्मा पिता ननकू शर्मा उम्र 34 वर्ष के  साथ जमीनी विवाद के चलते दर्जनभर की संख्या में सरहंगों ने की जमकर मारपीट जब पीड़ित के द्वारा मामले की शिकायत लेकर शाहपुर थाने गया तो शाहपुर थाना प्रभारी विरेंद्र सिंह ने महज औपचारिकता के लिए मात्र 9 लोगों पर ही f.i.r. कायम किया जबकि पीड़ित विरेंद्र कुमार शर्मा के साथ दर्जन भर की संख्या में आरोपियों ने लात घूंसे डंडे व राड से जमकर हमला बोला इस हमले में पीड़ित का हाथ भी फैक्चर हो गया पीड़ित के द्वारा इस घटना की शिकायत शाहपुर थाने में नाम जद 12 की जगह 9 लोगो के खिलाफ दर्ज किया आरोपी उमेश गुप्ता, बड़कू गुप्ता, सूरज गुप्ता,सूरज गुप्ता का छोटा भाई, गुड्डू गुप्ता, डाक्टर सिंह, दीपक सिंह, रफान खान के खिलाफ 294,323,506,34 का अपराध दर्ज किया गया है जबकि पीड़ित ने बताया कि इस मारपीट की घटना को अंजाम देने बाले मुख्य आरोपी कप्तान सरपंच भूतपूर्व , डॉक्टर ,और एक मिया का नाम बताने पर साहपुर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक वीरेन्द्र सिंह बोले  इनका नाम मत लिखाओ बलवा हो जाएगा शाहपुर थाना प्रभारी ने अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी करना उचित नहीं समझे पीड़ित ने बताया कि थाना प्रभारी सभी आरोपियों से 1 लाख रुपये ले लिए है जिसकी वजह से आरोपी की गिरफ्तारी नही कर रहे है  उल्टा  पीड़ित को ही डराया धमकाया जा रहा हैं वही पीड़ित वीरेंद्र कुमार शर्मा ने रोते बिलखते हुए अपनी पीड़ा बताई की ग्राम पहाड़ी का रहने वाला हूं किसानी करता हूं ग्राम पहाड़ी की आराजी क्रमांक 1027 रकबा 1 एकड़ 17 डिसमिल में हीरालाल गुप्ता एवं सुभाष गुप्ता से जमीन का विवाद तहसील हनुमाना में चल रहा है विवादित जमीन में सुभाष गुप्ता व उसके भाई उमेश गुप्ता ,बड़कू गुप्ता घर बनाना चाहते हैं जो पुलिस जांच में गई थी और पुलिस ने कहा कि दिनांक 27 जनवरी 2020 को पटवारी मौके पर आकर बताएंगे कि किस के पट्टे की जमीन कहां पर है दोनों पक्ष को समझाइश देते हुए पुलिस के आने के बाद आरोपी सुभाष गुप्ता ,उमेश गुप्ता बड़कू गुप्ता , सूरज गुप्ता का छोटा भाई गुड्डू गुप्ता , डॉक्टर सिंह ,दीपक मिश्रा एवं अरमान खान आए और शाम करीब 6:30 बजे मशीन से पिलर खुदवाने लगे और पीड़ित के द्वारा इसका विरोध किया गया तो घर की महिलाओं व पीड़ित के साथ जमकर मारपीट करने लगे और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मार देने की धमकी दिए जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित शाहपुर थाने गया मगर शाहपुर थाने की पुलिस ने आरोपियों के ऊपर कार्यवाही करने के वजाय उल्टा पीड़ित को डांट फटकार कर थाने से भगा दिया गया  वहीं जब इस मामले की जानकारी थाना प्रभारी से मीडिया के द्वारा ली गई तो थाना प्रभारी अपना पल्ला झाड़ते हुए बोले कि अभी तक फरियादी की mlc रिपोर्ट नही आई है जब रिपोर्ट आएगी उसके बाद आरोपियो की गिरफ्तारी होगी जिले की पुलिस की इसी नाकामी के चलते आए दिन अपराध घटित हो रहे हैं फरियादी मजबूर है पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इंसाफ की गुहार लगाने को थाने में नहीं मिल पाता है इंसाफ तब लगाते हैं पुलिस अधिकारी के दफ्तर के चक्कर वही फरियादी को पुलिस के द्वारा दबाव दिया जा रहा है कि अपनी शिकायत वापस ले लो।


*पुलिस अधीक्षक रीवा आविद खान से लगाई गई थी इंसाफ की गुहार*


विगत दिनों पहले पीड़ित के द्वारा रीवा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी इंसाफ की गुहार लगाई गई थी मगर रीवा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पीड़ित को खाली हाथ लौटना पड़ा था पीड़ित की नहीं सुनी गई फरियाद जिसके चलते अपराधियों के हौसले हैं बुलंद पुलिस की नाकामी के चलते पीड़ित परिवार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर वहीं आरोपियों के द्वारा आए दिन पीड़ित को जान से मार देने की धमकी दी जा रही है ।


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र