रीवा जनपद पर हावी है लेखापाल रामचंद्र पांडेय सीईओ को दी जा रही है ट्रांसफर करवा देने की धमकी

 



रीवा जनपद पर हावी है लेखापाल रामचंद्र पांडेय सीईओ को दी जा रही है ट्रांसफर करवा देने की धमकी


हरितप्रवाह समाचार रीवा -- रीवा जनपद पंचायत कार्यालय में इन दिनों लेखापाल रामचंद्र पांडेय हावी है जनपद पंचायत रीवा के सीईओ हरीश चंद्र द्विवेदी के आदेशों का नहीं हो रहा पालन लेखापाल रामचंद्र पांडेय करते हैं मनमाना कार्य पूर्व में जनपद सीईओ हरिश्चंद्र द्विवेदी के द्वारा लेखापाल राम चंद्र पांडे  से सर्विस बुक  मांगा गया था मगर लेखापाल राम चंद्र पांडे ने सर्विस बुक दिखाना मुनासिब नहीं समझा बल्कि शासकीय दस्तावेजों मे छेड़खानी की गई है और जब मीडिया के द्वारा उनसे पूछा गया तो उनके द्वारा बोल दिया गया कि मैं कुछ नहीं कहूंगा जो कहना है सीईओ  कहेंगे। सीईओ के द्वारा 3 दिनों के भीतर सर्विस बुक मांगने पर भी सर्विस बुक नहीं दिखाई गई तो सीईओ हरिश्चंद्र द्विवेदी ने लेखापाल राम चंद्र पांडे की वेतन रोक दी जिस से बौखलाए लेखापाल राम चंद्र पांडे के द्वारा जनपद पंचायत सीईओ हरिश्चंद्र द्विवेदी का शारीरिक व मानसिक रूप से शोषण किया जा रहा है दी जा रही है ट्रांसफर करवा देने की धमकी ,अब जिला प्रशासन लेखापाल राम चंद्र पांडे के ऊपर क्या कार्रवाई करते हैं


टाइम कीपर से  लेखापाल बनने का क्या है राज


रीवा जनपद कार्यालय में पिछले लगातार 25 वर्षों से लेखापाल के पद पर राम चंद्र पांडे जो कि टाइम कीपर से अपनी नौकरी की शुरुआत किए थे जिनके द्वारा दस्ता वेज में छेड़खानी करके एक  के बाद दूसरा , दूसरे के बाद तीसरा और तीसरे के बाद चौथा ,पांचवा, और छठवा पोस्ट में टाइम कीपर से छलांग लगाकर लेखापाल बन गए है जबकि नियमानुसार 4 पोस्ट का ही प्रमोशन होना चाहिए परन्तु राम चंद्र पांडे के द्वारा फर्जी दस्तावेज लगाकर चार की जगह 6 प्रमोशन लिए गए हैं गौरतलब की बात तो यह है एक ही जनपद पर लगातार 25 वर्षों से अपनी धाक जमा कर अंगद की तरह बैठे हुए हैं लेखापाल रामचंद्र पांडेय पूर्व में ही अपने दस्तावेजों में छेड़छाड़ करके टाइम कीपर से लेखापाल की पद में छलांग लगा दिए हैं। रीवा जनपद सीईओ के द्वारा लगातार राम चंद्र पांडे से सर्विस बुक मांगी गई मगर इनके द्वारा सर्विस बुक जनपद पंचायत सीईओ हरीश चंद्र द्विवेदी को नहीं उपलब्ध करवाई गई जिससे साफ-साफ इनके भ्रष्टाचार देखने को मिल रहे हैं जनपद सीईओ अधिकारी के द्वारा नोटिस में 3 दिनों का टाइम दिया गया था सर्विस बुक दिखाने के लिए मगर राम चंद्र पांडे लेखापाल के द्वारा अपने दस्तावेज छिपाए जा रहे हैं आखिर यह क्या वजह है कि अपनी सर्विस बुक और अन्य डॉक्यूमेंट दिखाना नहीं चाहते हैं जिससे साफ साफ प्रतीत हो रहा है कहीं ना कहीं दस्तावेजों में छेड़छाड़ की गई है।


सूत्रों से यह भी पता चला है कि लेखापाल राम चंद्र पांडे के द्वारा वित्तीय प्रभार में किए गए कई भ्रष्टाचार


जनपद पंचायत रीवा के लेखापाल राम चंद्र पांडे को भ्रष्टाचार की महारत हासिल हो चुकी है सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि पूर्व में राम चंद्र पांडे को वित्तीय प्रभार दिया गया था तो उन्होंने अपने कार्यकाल में सचिव व सरपंचों के साथ मिलकर कई गोलमाल किए हैं कई सचिव और रोजगार सहायक को अपना टारगेट बनाकर रखा था और बधुआ मजदूर की तरह अपने घरेलू कार्य भी करा चुके हैं कई सचिव और रोजगार सहायक के द्वारा यह भी आरोप लगाए गए थे कि राम चंद्र पांडे के द्वारा घरेलू कार्य भी कराए जाते हैं गेहूं, कटहल, सब्जी, तेल, साबुन भी राम चंद्र पांडे लेखापाल के द्वारा मगाए जा चुके हैं अगर इनके पूर्व के कार्यकाल को देखा जाए तो अनगिनत भ्रष्टाचार सामने आ जाएंगे।



जनपद पंचायत सीईओ हरीश चंद्र द्विवेदी का किया जा रहा है शोषण



रीवा जनपद पंचायत सीईओ मुख्य कार्यपालन अधिकारी का लेखापाल राम चंद्र पांडे के द्वारा किया जा रहा है शोषण  अधिकारियों के द्वारा मांगे गए जवाब का उत्तर देना लेखापाल राम चंद्र पांडे मुनासिब नहीं समझते हैं और दादागिरी की तरह बात करते हैं अपने अधिकारियों से जनपद सीईओ हरीश चंद्र द्विवेदी को राजनेताओं की धमकी देकर दबाव डालते हैं बीते सप्ताह पहले सीईओ हरीश चंद्र द्विवेदी के द्वारा नोटिस जारी करके 3 दिनों के अंदर जवाब मांगा गया था जिस पर लेखापाल बाबू राम चंद्र पांडे के द्वारा हरीश चंद्र द्विवेदी सीईओ जे द्वारा जारी की गई नोटिस का आज दिनाँक तक जवाब नहीं दिया गया और उल्टा सीईओ साहब को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है धमकी दी जा रही है ट्रांसफर करवा देने की लेखापाल राम चंद्र पांडे को नहीं है कार्यवाही का खौफ जनपद सीईओ हरिश्चंद्र द्विवेदी को दिए हैं खुला चैलेंज। सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि पूर्व में  जब राम चंद्र पांडे को वित्तीय प्रभार दिया गया था तो उन पर सचिव को फर्जी नौकरी लगबाने का आरोप लगा था ।


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र