रीवा जिले के केंद्रीय जेल में हुई एक कैदी की मौत
रीवा केंद्रीय जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की हुई मौत कैदी की मौत की मुख्य वजह क्या है अभी जानकारी नहीं मिल पाई है पुलिस ने कैदी के परिजनों को कैदी की मौत की सूचना दे दी है परिजन के पहुंचने के बाद ही मामले की जानकारी लग पाएगी वहीं अमहिया पुलिस ने शव को संजय गांधी हॉस्पिटल के मर्चुरी विभाग में रखवा दिया है इंतजार कर रही है कैदी के परिजनों का हॉस्पिटल आने का थाना अमहिया प्रभारी शिवा अग्रवाल के द्वारा बताया गया कि कैदी की मौत बीमारी के चलते हुई है जेल में बंद लाल यादव नाम का कैदी हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था जिसे आज सुबह मृत हालत में संजय गांधी अस्पताल लाया गया है जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है बताया गया कि काफी समय से बीमार था जिसका उपचार केंद्रीय जेल के अस्पताल में किया जा रहा था हालत बिगड़ने पर जब संजय गांधी अस्पताल लाया गया तो उसकी मौत हो गई ।