जनसुनवाई में आमजनता से प्राप्त सीमांकन, बटवारा, नामांतरण, शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, उपचार सहायता, कन्या विवाह सहायता, बिजली बिलों में सुधार तथा प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न आवेदन पत्रों में सुनवाई की गयी।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर बसंत कुर्रे तथा अपर कलेक्टर इला तिवारी ने 120 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। जनसुनवाई में आमजनता से प्राप्त सीमांकन, बटवारा, नामांतरण, शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, उपचार सहायता, कन्या विवाह सहायता, बिजली बिलों में सुधार तथा प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न आवेदन पत्रों में सुनवाई की गयी। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर ए.के. झा, संयुक्त कलेक्टर अंजलि द्विवेदी, एसडीएम हुजूर फरहीन खान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में रामखेलावन यादव निवासी मझिगवां ने गांव में सड़क निर्माण तथा राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवेदन पत्र में तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये। जनसुनवाई में कल्याणी शीला तिवारी ने पेंशन के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में ही कल्याणी पेंशन मंजूर कर दी गयी। जनसुनवाई में कमल प्रताप सिंह निवासी सोनौरी ने खसरे में सुधार के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने अधीक्षक भू-अभिलेख को आवेदन पत्र में कार्यवाही के निर्देश दिये। बाला प्रसाद निवासी अमिलिया ने एसडीएम के आदेशों के अनुसार पंचायत कर्मी के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में धमेन्द्र सिंह निवासी अटरिया ने सड़क से अवैध कब्जा हटाने, जमुना प्रसाद निवासी जवा ने जमीन से अवैध कब्जा हटाने तथा श्याममणि त्रिपाठी निवासी करहिया ने शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने संबंधित एसडीएम को कार्यवाही के निर्देश दिये। देव कुमार मिश्र निवासी बरेही ने बाणसागर नहर निर्माण में मुआवजा के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने एसडीएम रायपुर कर्चुलियान को कार्यवाही के निर्देश दिये। नरेन्द्र मिश्रा निवासी क्योंटी ने बीपीएल राशन कार्ड में पुन: खाद्यान्न देने के लिए आवेदन किया। कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए। महेन्द्र कुमार निवासी बजरा धान खरीदी की राशि देने तथा प्रकाश मिश्रा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि देने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन पत्रों के निराकरण करने के निर्देश दिए।