*_रीवा नगर निगम प्रशासन अशोक भार्गव के निर्देश पर शहर के जान टावर के समीप हटाया गया अति
*_रीवा नगर निगम प्रशासन अशोक भार्गव के निर्देश पर शहर के जान टावर के समीप हटाया गया अतिक्रमण_*
अतिक्रमण प्रभारी रवींद्र शुक्ला अतिक्रमण प्रभारी के नेतृत्व में की गई कार्यवाही
रीवा नगर निगम प्रशासक अशोक कुमार भार्गव के संख्त निर्देशन पे रीवा शहर के जान टावर के समीप अतिक्रमण प्रभारी रवींद्र शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस प्रसाशन के सहयोग से हटाया गया कालेज चौराहे जानटावर के सामने का अतिक्रमण जिसमे अतिक्रमण प्रभारी रविन्द्र शुक्ला ने थाना सिविल लाइन व अमहिया थाने की पुलिस की मदत से हटवाया गया वहीं अतिक्रमण प्रभारी रविंद्र शुक्ला के द्वारा बताया गया कि। यह कार्रवाई संभाग आयुक्त व नगर निगम प्रशासक अशोक भार्गव के आदेशों पर की जा रही है। लगातार यह कार्रवाई जारी रहेगी शहर कॉलेज चौराहा रोड में अतिक्रमण के चलते भीषण जाम लगता था जिसको देखते हुए। कॉलेज चौराहे का अतिक्रमण हटवाया गया।
क्रमण_*
अतिक्रमण प्रभारी रवींद्र शुक्ला अतिक्रमण प्रभारी के नेतृत्व में की गई कार्यवाही
रीवा नगर निगम प्रशासक अशोक कुमार भार्गव के संख्त निर्देशन पे रीवा शहर के जान टावर के समीप अतिक्रमण प्रभारी रवींद्र शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस प्रसाशन के सहयोग से हटाया गया कालेज चौराहे जानटावर के सामने का अतिक्रमण जिसमे अतिक्रमण प्रभारी रविन्द्र शुक्ला ने थाना सिविल लाइन व अमहिया थाने की पुलिस की मदत से हटवाया गया वहीं अतिक्रमण प्रभारी रविंद्र शुक्ला के द्वारा बताया गया कि। यह कार्रवाई संभाग आयुक्त व नगर निगम प्रशासक अशोक भार्गव के आदेशों पर की जा रही है। लगातार यह कार्रवाई जारी रहेगी शहर कॉलेज चौराहा रोड में अतिक्रमण के चलते भीषण जाम लगता था जिसको देखते हुए। कॉलेज चौराहे का अतिक्रमण हटवाया गया।