रीवा ट्रैक्टर टाली पलटने से मा की हुई मौत और पिता हुआ गंभीर रूप से घायल
रीवा जिले के देवास के पास ट्रेक्टरताली पलटने से मा की हुई और पिता गंभीर रूप से घायल वही इस हादसे मासूम बच्ची बाल बाल बची गंभीर रूप से घायल पिता को
इलाज हेतु रीवा संजय गांधी हॉस्पिटल में भर्ती करबा दिया गया जहां पिता की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई हैं। और रीवा संजय गांधी हॉस्पिटल के मरचुरी में महिला का pm कराकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। इस सड़क हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घयल हो गए है जिनका इलाज रीवा संजय गांधी हॉस्पिटल में चल रहा है।