रेवांचल बस स्टैंड में बड़ी घटना टली
हरित प्रवाह न्यूज़ अमर मिश्रा- ट्रेवल्स की बस रमाकांत पुरवार के दुकान में घुसी। हजारों का हुआ नुकसान। दुकानदार, कर्मचारी व ग्राहकों ने भाग कर बचायी जान। बस को स्टार्ट कर नीचे उतर गया था चालक। घंटो लगा रहा बस स्टैंड में मजमा। पुलिस के हस्ताक्षेप के बाद चालक व दुकानदार के बीच हुआ समझौता। लेकिन इस तरह की घटना में समझौता कैसे उचित है यह बात समझ से परे है।