शांति समिति की बैठक संपन्न
आगामी त्यौहार होली, झूलेलाल जयंती, रामनवमी तथा महावीर जयंती को शांति पूर्ण ढंग से सौहार्द पूर्वक मनाये जाने के उद्देश्य से जिला शांति समिति की बैठक कलेक्टर बसंत कुर्रे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी वर्ग के लोग मिल-जुलकर त्यौहार मनाये ताकि रीवा की प्राचीन परंपरा के अनुसार भाईचारे की भावना कायम रहे।
कलेक्टर ने कहा कि आगामी होली के त्यौहार में शासकीय संपत्तियों का नुकसान न करते हुए गोबर से बनी लकड़ी को होली में जलाये। परीक्षाओं के मद्देनजर डी.जे. को प्रतिबंधित किया गया है अत: इसका उपयोग न किया जाय। होली में हर्बल रंग व गुलाल का उपयोग करें तथा कीचड़ पेंट का उपयोग न किया जाय। उन्होंने निर्देश दिये कि विभागीय अधिकारी नियमित रूप से मिठाई की दुकानों में मावा व मिठाई की जांच करें। होली के दौरान घरों में पानी की पर्याप्त सप्लाई की व्यवस्था की जाय। त्यौहारों के समय शराब व मांस विक्री न हो। कलेक्टर ने त्यौहारों के दौरान प्रकाश, चिकित्सा व्यवस्थाओं सहित सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाने के निर्देश दिये। झूलेलाल जयंती व महावीर जयंती पर निकाली जाने वाली झांकियों के मार्ग को दुरस्त करने तथा अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थायें करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। रामनवमी के अवसर पर रानी तालाब में आयोजित होने वाले नव दिवसीय मेले में आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ सुरक्षा के माकूल इंतजाम किये जाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये। बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने उपयोगी सुझाव दिये जिन पर कलेक्टर ने अमल करने का आश्वसन दिया। बैठक में शांति समिति के सदस्यों द्वारा मिलजुलकर भाईचारे के साथ मनाने की बात कही गयी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आबिद खान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्पित वर्मा, संयुक्त कलेक्टर ए.के. झा, अनुविभागीय अधिकारी हुजूर फरहीन खान, जिला कमांडेंट होमगार्ड मधुराजेश तिवारी सहित विभागीय अधिकारी व शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।