सड़क हादसे में घायलों को निजी अस्पताल में मिलेगा मुफ्त इलाज, सरकार ने तैयार की ये स्कीम

जानकारी के मुताबिक पायलेट प्रोजेक्ट के तहत यह स्कीम पहले पांच जिलों में चलाई जाएगी. भोपाल, इंदौर, छिंदवाड़ा, सतना और रीवा में बेहतर परिणाम आने के बाद इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा.



भोपाल: मध्य प्रदेश में अब सड़क हादसे में घायल लोगों का इलाज मुफ्त में प्राइवेट अस्पतालों में भी हो सकेगा. कमलनाथ सरकार जल्द रोड एक्सिडेंट इंश्योरेंस स्कीम लॉन्च करने की तैयारी में है.शुक्रवार को जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि सभी निजी अस्पतालों में हादसे में घायल लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. ऐसे मामलों में इलाज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी. योजना तैयार कर ली गई है और जल्द इसका फायदा आम लोगों को मिलने लगेगा. बता दें कि अब तक सड़क हादसों के घायलों को सरकारी अस्पतालों में निशुल्क इलाज की सुविधा दी जाती थी.


घायलों की जान बचाने के लिए दुर्घटना के 24 से 46 घंटे के बीच विशेष प्रयास किए जाएंगे. इसमें सरकार प्रति घायल पर 30 से 60 हजार रुपए तक खर्च करेगी. इसके लिए जिले के बड़े निजी अस्पतालों के साथ करार किया जाएगा.


रोड एक्सिडेंट इंश्योरेंस करने वाली कंपनी का चयन तीन वर्ष के लिए किया जाएगा. इसके बाद मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन दोबारा टेंडर जारी करेगा, टेंडर में न्यूनतम प्रीमियम लेने वाली कंपनी का चयन किया जाएगा. एमपीआरडीसी मुफ्त इलाज के लिए जिन अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन करेगा उसकी सूची इंश्योरेंस कंपनी को भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे कंपनी को घायलों के सर्वे और सत्यापन में किसी तरह की दिक्कत न हो.जिन अस्पतालों को इस स्कीम के तहत लाया जाएगा. उनके पास आधार का एक सर्वर होगा. जैसे ही किसी गंभीर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा वैसे ही उसके थंब इंप्रेशन के माध्यम से उसका पूरा रिकार्ड का पता चल जाएगा. इसी आधार नम्बर के जरिए घायलों का अस्पताल में रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. रजिस्ट्रेशन के बाद सरकार को यह भी पता चल जाएगा कि घायल आयुष्मान भारत योजना स्कीम में है या नहीं.



टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र