संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में स्वच्छता बनी मजाक
नगर निगम आयुक्त ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश
विशेष रिपोर्ट। विंध्य क्षेत्र के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल में स्वच्छता अभियान के नाम पर सरासर मजाक किया जा रहा है। यही वजह है कि संजय गांधी अस्पताल के पूरे कैंपस में जगह-जगह कचरे का ढेर और पानी हमेशा नजर आता है। शुक्रवार को रीवा नगर निगम आयुक्त सभाजीत यादव ने अपनी टीम के साथ संजय गांधी अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल कैंपस में निरीक्षण के दौरान आयुक्त को हर तरफ गंदगी के दर्शन हुए। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यहां लोग अपना जीवन बचाने आते हैं और जिस तरह की यहां पर साफ सफाई व्यवस्था है उसे देखकर सभी दंग रह जाते हैं। मरीजों को राहत देने के लिए अस्पताल परिसर में विशेष साफ सफाई व्यवस्था होनी चाहिए पर अफसोस संभाग के सबसे बड़े संजय गांधी अस्पताल में स्वच्छता कागजों तक सीमित रह गई है। संजय गांधी अस्पताल के पिछले हिस्से में निरीक्षण करते हुए आयुक्त ने कहा कि सही तरीके से यहां पर कचरे का निष्पादन होना चाहिए। इस मामले में अस्पताल प्रबंधन लापरवाही न करें। जहां जहां से पानी लिकेज है उसे पूरी प्राथमिकता के साथ सुधारा जाए।
शासन के आदेश पर करें अमल, सेवा प्रभार जमा कराएं
मध्य प्रदेश शासन ने सभी सरकारी भवनों के बदले नगर निगम या नगर परिषद में सेवा प्रभार जमा करने का आदेश जारी कर रखा है। ऐसे में संजय गांधी अस्पताल कैंपस में जो डाक्टर कालोनी बनी हुई है उसके एवज में नगर निगम को सेवा प्रभार का भुगतान करना पड़ेगा।