संजय गांधी हॉस्पिटल के पार्किंग ठेकेदार के गुर्गों के द्वारा की जा रही है आम जन से लूट
Haritprawah@अमर मिश्रा - रीवा संजय गांधी हॉस्पिटल के पार्किंग ठेकेदार के गुर्गों द्वारा मरीजो के परिजनो से खुली लूट की जा रही हैं । मोहम्मद तौफीक नाम का युवक जो अपनी माँ का इलाज रीवा संजय गांधी हॉस्पिटल में करबाने आया हुआ था और अपनी मोटरसाइकिल पार्किंग में खड़ी कर दिया उसी दौरान पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारियों के द्वारा पीड़ित मोहम्मद तौफीक से जबरन दबंगई के चलते 5 रुपये के स्थान पर 50 रुपये ले लिया जब इस बात का विरोध पीड़ित के द्वारा किया गया तो ठेकेदार के गुर्गों के द्वारा गाली गलौज और मारपीट की धमकी दी गई और मोटरसाइकिल को भी छुड़ा लिया गया था । जिसकी शिकायत मोहम्मद तौफीक ने asp से की है वही asp शिवकुमार वर्मा के द्वारा उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।