सरहंगों ने जमीन में कब्जा करके दी महिला को जान से मार देने की धमकीज
रीवा हरित प्रवाह @अमर मिश्रा-- रीवा जिले में कुछ सरहंगो द्वारा विमला मिश्रा की जमीन मे जबरन कब्जा व जान से मरने की धमकी दिये जाने के सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक रीवा को ज्ञापन सौपा गया , जिसमे यह शिकायत की गई है कि प्रार्थिया बिमला मिश्रा पति रामभुज मिश्रा के घर पर व खेत में जबरन उसी के गाँव के भूपेन्द्र मिश्र पिता चर्तुभुज मिश्र , अखण्ड प्रसाद मिश्र पिता बृजेन्द्र नाथ मिश्र , पुराने गौतम , गंदलाल बसुहार सभी निवासी ग्राम पंचायत ढखरा , तहसील त्यॉथर थाना सोहागी जिला रीवा म०प्र० एकराय होकर जमीन की जोताई बोवाई करते है , ऐसा करने से मना करने पर प्रार्थिया व उसके परिवार के लोगों भूपेन्द्र मिश्र की पिता की लाइसेन्सी बन्दूक से जान से मारने की धमकी दी जाती है , इसके पूर्व भी आरोपीगणों द्वारा कई बार प्रार्थिया व उसके परिवार के साथ मारपीट कर चुके हैं । जिसकी शिकायत नजदीकी पुलिस चौकी सोनौरी में वर्ष 2013 से आज तक समय - समय पर किया जाता रहा है , लेकिन उक्त सरहंगो के विरूद्ध कोई कर्यवाही नही की गई । भूपेन्द्र मिश्रा द्वारा प्रार्थिया व उसके परिवार के सदस्यों को रिपोर्ट करने से मना किया जाता रहा और यह भी कहा जाता रहा है कि अगर रिपोर्ट करोगे तो घर मे घुस कर गोली मारेगें , घर से बाहर निकलना मुस्किल कर देगें । उक्त सरहंगो का राजनैतिक दबाव के कारण थाना प्रभारी के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाती है । जिससे व्यथित होकर आज पुनः प्रार्थिया विमला मिश्रा पति रामभुज मिश्र के द्वारा पुलिस अधीक्ष रीवा को ज्ञापन सौप कर उक्त मामले से अवगत करा कर मदद की गुहार लगाई गई , और उक्त सरहंग व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की अपील की गई ।