सीधी-12 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

12 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत


हरित प्रवाह@ओंकार मिश्रा



सीधी 28 फरवरी  2020          
            उपखण्ड अधिकारी कुसमी आर.के. सिन्हा ने प्राकृतिक आपदा से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये के मान से कुल 12 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।


          उन्होंने बताया कि कूप में गिरने एवं पानी में डूबने से ग्राम पिपराही तहसील कुसमी जिला सीधी के लक्ष्मी उर्फ बिट्टी बैगा की मृत्यु हो जाने से उनके निकटतम वारिश माता रमोतिया उर्फ श्यामवती बैगा को 4 लाख रूपये, ग्राम पिपराही तहसील कुसमी जिला सीधी के रामकलेश उर्फ बाबूलाल बैगा की मृत्यु हो जाने से उनके निकटतम वारिश पिता चन्द्रप्रताप बैगा को 4 लाख रूपये एवं ग्राम डोंगरा तहसील भरतपुर जिला कोरिया (छ.ग.) की राधा सिंह की मृत्यु हो जाने से उनके निकटतम वारिश पति बृजभान सिंह को 4 लाख रूपये  की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।  


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र