*सीधी-16 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत*
हरित प्रवाह सीधी@ओमकार मिश्रा
सीधी 05 फरवरी 2020
उपखण्ड अधिकारी मझौली ए.के. सिंह ने प्राकृतिक आपदा से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये के मान से कुल 16 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
उन्होंने बताया कि कूप में गिरने एवं पानी में डूबने से ग्राम कंजवार तहसील मझौली जिला सीधी की सारिणी गुप्ता की मृत्यु हो जाने से उनके निकटतम वारिश पिता हीरामणि गुप्ता को 4 लाख रूपये, ग्राम चुनगुना तहसील मझौली की रानी साकेत की मृत्यु हो जाने से उनके निकटतम वारिश पिता धनुआ साकेत को 4 लाख रूपये, ग्राम चमराडोल तहसील मझौली की निशा वैगा की मृत्यु हो जाने से उनके निकटतम वारिश पिता रामगोपाल वैगा को 4 लाख रूपये एवं ग्राम भैंसवाही तहसील मझौली के हिमांशु साहू की मृत्यु हो जाने से उनके निकटतम वारिश पिता उमेश साहू को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।