सीधी से रीवा रहे बाइक सवार हुए सड़क हादसे का शिकार
रीवा हरितप्रवाह समाचार@अमर मिश्रा-- रीवा शहर में सीधी जिले के दो बाइक सवार हुए सड़क हादसे का शिकार शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम जिउला के समीप हुआ सड़क हादसा जिसमें बाइक सवार युवक दिलीप पटेल की सड़क हादसे में मौत हो गई है और शंकर नामदेव का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है वहीं मृतक के चाचा ने बताया कि सीधी जिले से बाइक में सवार होकर रीवा शादी के कार्यक्रम में जा रहे थे तभी जिउला मोड़ के पास जैसे पहुंचते हैं कि ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया जहां दिलीप पटेल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है और शंकर नामदेव का गंभीर अवस्था में रीवा संजय गांधी में इलाज चल रहा है वहीं परिजनों को संजय गांधी हॉस्पिटल के डॉक्टरों के माध्यम से सूचना दी गई कि 2 लोगों को डायल 108 की मदद से हॉस्पिटल में लाया गया है इसमें एक की घटना में मौत हो गई एक गंभीर रूप से घायल है । वहीं मृतक दिलीप पटेल के शव को कोतवाली पुलिस ने पीएम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है ।