बोर्ड परीक्षाएँ शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्र में आवश्यक प्रबंध करें - कलेक्टर
परीक्षा में बाधा उत्पन्न करने वालों पर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करें - कलेक्टर
रीवा मध्य प्रदेश
शिक्षा मण्डल की बोर्ड परीक्षाएँ 2 मार्च से आरंभ हो रही हैं। कक्षा 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से तथा कक्षा 10वीं परीक्षा 3 मार्च से आरंभ हो रही है। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर बसंत कुर्रे ने केन्द्राध्यक्षों को मण्डल के निर्देशों के अनुसार परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि बोर्ड परीक्षाएँ निष्पक्ष तथा शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केन्द्र में आवश्यक प्रबंध करें। परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर के दायरे में लोगों को एकत्रित न होने दें। परीक्षा केन्द्र के अंदर अथवा बाहर परीक्षा कार्य में बाधा डालने वालों पर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करें। परीक्षा की पवित्रता तथा गोपनीयता हर हाल में बनाये रखें।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि निर्धारित समय सारणी के अनुसार बोर्ड परीक्षाएं संचालित करें। प्रश्न पत्र प्राप्त करने के लिए सभी थानों में राजस्व अधिकारी तैनात रहेंगे। प्रश्न पत्र खोलने से पूर्व उसके कोड तथा विषय का भलीभाति अध्ययन कर लें। जिस विषय की परीक्षा हो उसी के प्रश्न पत्र खोलें। प्रश्न पत्र खोलने के बाद पंचनामा अवश्य बनायें। बोर्ड द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार परीक्षा संचालित करें। परीक्षाओं का जिला स्तरीय तथा खण्डस्तरीय उड़नदस्तों द्वारा नियमित निरीक्षण किया जायेगा। केन्द्राध्यक्ष परीक्षा केन्द्र में केवल अनुमति प्राप्त व्यक्तियों को ही प्रवेश दें। अनाधिकृत प्रवेश करने वालों पर कार्यवाही करें।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी परीक्षार्थियों की परीक्षा केन्द्र प्रवेश से पूर्व शालीनता से तलासी लें महिला परीक्षार्थियों की तलासी सम्मानजनक तरीके से केवल शिक्षकायें लेगी। परीक्षा कक्ष में यदि कोई विद्यार्थी नकल करते पाया गया तो परीक्षार्थी के साथ कक्ष में तैनात वीक्षकों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। परीक्षा केन्द्र के अंदर परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। केन्द्राध्यक्ष तथा सहायक केन्द्राध्यक्ष भी अपना मोबाइल परीक्षा शुरू होते ही आलमारी में रख दें। सभी संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों में सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल तैनात रहेगा। इन केन्द्रों की बोर्ड निर्देशों के अनुसार वीडियो ग्राफी करायें। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक शिवकुमार ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों में पर्याप्त बल तैनात रहेगा। किसी भी तरह की कठिनाई आने पर तत्काल सभी केन्द्राध्यक्ष परीक्षा कन्ट्रोल रूम तथा पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचना दें।
बैठक में अपर कलेक्टर इला तिवारी ने परीक्षा केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था तथा उड़नदस्ता की तैनाती की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को बोर्ड परीक्षाओं के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। राजस्व तथा पुलिस अधिकारियों को परीक्षाओं के संबंध में निर्देश दे दिये गये हैं। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी आर.एन. पटेल ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए माध्यमिक शिक्षा मण्डल के निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के कन्ट्रोल रूम का फोन नंबर 07662-255851 है। पुलिस कन्ट्रोल रूम का नंबर 7049122399 है। बैठक में सहायक कलेक्टर शिशिर गेमावत सभी एसडीएम सभी बीईओ तथा सभी केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष उपस्थित रहे।