शिवमहापुराण कथा में निकाली जाएगी भोलेनाथ की वारात
हरितप्रवाह समाचार @ अमर मिश्रा -- रीवा शहर में बह रही है रश ज्ञान की धारा महा शिव पुराण के पांचवे दिन आज भगवान भोले नाथ की बारात निकाली जाएगी । शहर के बीचों बीच यह महा शिव पुराण कथा का कार्यक्रम कोठी कंपाउंड के समीप चल रहा जिसमे रोजाना भक्तगण काफी संख्या में पहुच कर इस कथा का आनंद उठा रहे हैं। कथा वाचक लक्ष्मी कांत जी महाराज ने बताया कि कार्यक्रम के 5 वे दिन यानी आज भगवान भोलेनाथ की बारात निकाली जाएगी । जिसमें अधिक से अधिक संख्या में भक्तों के पहुचने की अपील की गई हैं।