रीवा हरितप्रवाह @ अमर मिश्रा- सोनिया गांधी ब्रिगेड कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रभारी आशीष तिवारी ने मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर जाहिर की निराशा
मोदी सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में जिस प्रकार से युवाओं ,किसानों और मध्यम वर्ग के लोगों के साथ खिलवाड़ किया गया है यह वास्तव में निंदनीय है आज जिस प्रकार से देश बेरोजगारी और आर्थिक मंदी से गुजर रहा है इस बजट में ऐसी कोई विधा नहीं है जिसके माध्यम से देश को इन परिस्थितियों में बचाया जा सके वास्तव में वह दिन दूर नहींजब हमारा देश निजी स्वामित्व का गुलाम होगा----- ---आशीष तिवारी( प्रदेश प्रभारी सोनिया गांधी ब्रिगेड कांग्रेस कमेटी मध्य प्रदेश) !!!