स्वरोजगार योजनाओं के प्रकरणों की लक्ष्य पूर्ति न करने वाले बैंकों के विरूद्ध कलेक्टर हुए सख्त 


तहसीलदार को भेजकर बैंक सीज करने के दिये निर्देश 


          रीवा 27 फरवरी 2020. शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं की जिले में कम प्रगति होने पर कलेक्टर बसंत कुर्रे ने बैंकर्स के साथ विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में बैंकों द्वारा लक्ष्य पूर्ति न करने पर सख्त तेवर अपनाते हुए तहसीलदार हुजूर को यूनियन बैंक अनंतपुर, यूनियन बैंक मुख्य ब्रांच रीवा व इलाहाबाद बैंक सिविल लाइन शाखाओं को सीज करने के निर्देश दिये। 
 कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्य मंत्री आर्थिक कल्याण योजना व प्रधानमंत्री रोजगार श्रृजन कार्यक्रम में अब तक विभिन्न बैंकों द्वारा स्वीकृत व वितरित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बैंकर्स शासकीय योजनाओं का लाभ देकर मानवीय जिम्मेदारी का भी निर्वहन करें ताकि हितग्राहियों को आर्थिक सुरक्षा व सामाजिक प्रतिष्ठा मिल सके। जिस व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ मिलेगा उनकी आने वाली पीढ़ी भी आर्थिक रूप से सक्षम होगी। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का संकल्प है कि युवाओं को स्वरोजगार मिले और वह स्वावलंबी बनें साथ ही इन योजनाओं का लाभ लेकर गरीब व जरूरतमंद हितग्राही आत्म निर्भर बनें। कलेक्टर ने बैठक में कार्य न करने वाले बैंक के मुख्य महाप्रबंधक से भोपाल दूरभाष पर चर्चा कर जिले में कम प्रगति के बारे में अपनी नाराजगी व्यक्त की तथा अपेक्षा की कि वह संबंधित बैंकर्स को शासकीय योजनाओं के लक्ष्य पूर्ति हेतु निर्देशित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी बैंक बिना वाजिव कारण के प्रकरण वापस न करें तथा यदि बैंक प्रकरण स्वीकृत करने में आनाकानी करे तो उस बैंक से शासकीय योजनाओं की जमा राशि वापस लेकर अन्य बैंक में जमा करायी जाय। कलेक्टर ने कहा कि शासकीय योजनाओं में कार्य न करने वाले बैंक के विरूद्ध उनके उच्च स्तरीय अधिकारी को लेख किया जाय। 
 बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्पित वर्मा ने कहा कि प्रकरणों की स्वीकृति व वितरण न करने वाले बैंक से राशि वापस लेकर अच्छा कार्य करने वाले बैंक में जमा करायी जायेगी। उन्होंने सभी बैंकर्स से कहा कि 5 मार्च तक लक्ष्य की पूर्ति अनिवार्यत: करें। उन्होंने भलुहा यूनियन बैंक से शासकीय योजनाओं में जमा राशि वापस लेने के निर्देश दिये। इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र यू.बी. तिवारी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना सहित अन्य स्वरोजगार योजनाओं की बैंकवार अद्यतन प्रगति से अवगत कराया। जिले में युवा उद्यमी योजना में अभी तक 59.09 प्रतिशत, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 85.47 प्रतिशत, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण में 70.31 प्रतिशत की प्रगति हुई है। बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक रश्मेन्द्र सक्सेना सहित बैंकर्स व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैंकर्स की बैठक 5 मार्च को :- कलेक्टर ने निर्देश दिये कि आगामी 5 मार्च को होने वाली बैंकर्स की बैठक में पुन: प्रगति की समीक्षा की जायेगी।


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र